शराब की उप दुकान के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन

0
8

उत्तरकाशी(चिरंजीव सेमवाल)। नगरपालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के वार्ड न० 7 में जबरन शराब की उप दुकान खुलने पर स्थानीय लोगों ने गंगोत्री हाईवे पर जमकर हंगामा कर चिलचिलाती धूप में धरने पर बैठे गये हैं। आज बड़ेथी में स्थानीय महिलाएं एवं पुरूष ढ़ोल बाजे के साथ पहुंचे और अनोखे तरीके से गंगोत्री हाईवे के किनारे बैनर पर लिख दिया कि देव भूमि उत्तराखंड में अंग्रेजी शराब की दुकान आपका स्वागत करते हैं हाईवे पर तपती धूप में बैठे प्रदर्शन कारियों ने शराब की बोतलें रख कर धरना दिया है।
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस व तहसीलदार चिन्यालीसौड़ मौके पर पहुंची, लेकिन प्रदर्शनकारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर देख वे बैरंग लौटा दिया। शराब की दुकान खुलने पर स्थानीय लोगों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन कारियों ने कहा कि नगर पालिका चिन्यालीसौड़ की आम जनता,विगत महिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में अल्ट्रासाउंड , एक्स-रे न होने से भारी परेशानी का सामन करना पड़ रहा है जिसको सुचारू रूप से चलवाने हेतु जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है किन्तु स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने के बजाय जिला प्रशासन व जिला आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी के द्वारा इस चारधाम यात्रा के दौरान सरकार यात्रा को सुव्यवस्थित चलवाने व सुगम बनाने के लिए दिन -रात सकारात्म कार्यों में जानबूझ कर व्यवधान डाला जा रहा है। प्रदर्शन कारियों में महिला मंगल दल की अध्यक्ष शाखा देवी, सरिता बडोनी, प्रधान देवी श्वरी देवी , मखानी देवी, सुमन बडोनी, मनोज कोहोली, डॉ.विजय बडोनी, मनवीर, अमित पंवार, संतोषी राकेश , सहित दर्जनों लोगों ने धरना देकर प्रदर्शन किया है।

LEAVE A REPLY