नैनीताल के जंगलो मे लगी आग को लेकर जमीन से आकाश तक पुष्कर ने भरी उडान

0
10

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। मुख्यमंत्री नैनीताल के जंगलो मे लगी आग को लेकर जमीन से आकाश तक की उडान भरते हुए नजर आये और उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए अफसरों को साफ संदेश दे दिया है कि निरंतर आग पर काबू पाने का ऑपरेशन चलाया जाये। मुख्यमंत्री ने जंगलो मे आग लगाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त एक्शन करने का भी फरमान दिया है जिसके चलते पुलिस और वन विभाग के अफसरों ने उन चेहरों की तलाश शुरू कर दी है जो जंगलो मे आग लगाकर सरकार को चुनौती दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल के जंगलो मे लगी आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना और भारतीय सेना को मैदान मे उतारा है और उसी के चलते नैनीताल के जंगलो मे लगी आग को बुझाने का ऑपरेशन वायुसेना ने शुरू कर दिया है। वहीं आज दोपहर मुख्यमंत्री ने जंगलो मे लगी आग का हवाई सर्वेक्षण किया और यह भी परखा कि कहां-कहां आग फैली हुई है। जमीन से लेकर आकाश तक जिस तरह से मुख्यमंत्री जंगलो मे लगी आग पर काबू पाने के लिए एक्शन मे आये उससे साफ संदेश चला गया कि मुख्यमंत्री जंगलो मे लगी आग को लेकर किस कदर चिंतित हैं। वहीं आज मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने नैनीताल के जंगलो मे लगी आग को लेकर अफसरों के साथ एक बडी बैठक की और उन्होंने साफ संदेश दिया कि आग पर काबू पाने के लिए अधिकारी जिम्मेदारी के साथ काम करें। नैनीताल के हल्द्वानी मे अधिकारियों के साथ हुई लम्बी बैठक मे मुख्यमंत्री ने अफसरों को संदेश दिया कि मौजूदा दौर मे वायुसेना जंगलो मे लगी आग को बुझाने के ऑपरेशन मे लगी है लेकिन वन विभाग के अधिकारी भी एक बडी रणनीति के साथ जंगलो मे लगी आग को बुझाने के लिए काम करे और यह चेतावनी दी कि जिन्होंने जंगलो मे आग लगाई उन अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस महकमा सख्त कार्यवाही करे।

LEAVE A REPLY