प्रधानमंत्री ने उत्तराखण्ड को बुलंदियो तक पहुंचाया

0
11

जोशीमठ/देहरादून(नगर संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत माता की जय, भगवान बद्री विशाल, नरसिंग भगवान, जगतगुरू शंकराचार्य की जय के नारे के साथ संबोधित करते हुए कहा है कि 14 विधानसभा क्षेत्र गढवाल में है और सबसे बडी जीत जोशीमठ बद्रीनाथ विधानसभा से जीतेंगें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और मोदी ने संदेश भेजा है कि मेरी ओर से राम राम कहना और उनका संदेश लेकर ही मैं जोशीमठ आया हूं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार लोकसभा क्षेत्र में काम करने का दृढसंकल्प है और कई कामों को आगे बढाया है और दूसरे लोग हमारे बीच आते है वह भ्रम फैलाते है और एक बटन दबायेंगें तो 1०-1० बटन हम दबायेंगें। उन्होंने कहा कि आपदा के समय पूरे समय यहां पर कैम्प किया और शिविरों पर गये और रात्रि ष्द्मद्भद्द बजे तक उनके बीच गया जिन पर विपत्ति आई थी। उन्होंने कहा कि जोशीमठ बहुत ही महत्व का क्षेत्र है और पौराणिक व मूल स्वरूप में बना रहे और इसके लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने निगरानी की और 17०० करोड़ रूपये की धनराशि केन्द्र सरकार ने स्वीकृत की है।
यहां जोशीमठ में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जायेगा और भारत सरकार में होने के कारण इसका फायदा पूरे क्षेत्र व राज्य को मिलेगा। उन्होंने कहा कि दस सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुलंदियों तक पहुंचाया है और आगे भी विकास के कार्य किये जायेंगें और भगवान बद्रीनाथ का पुर्ननिर्माण हो रहा है और माणा तक भी कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि पीसा हुआ नमक लेकर गये और माणा गांव को भारत का पहले अंतिम गांव कहते थे और प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अब अंतिम गांव नहीं बल्कि पहला गांव होगा। उन्होंने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता का संकल्प पत्र में उल्लेख, देश में मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू होना चाहिए और कांग्रेस तुष्टीकरण व वोट बैकों की राजनीति किया है और साठ साल तक देश की सत्ता में कांग्रेस रही लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनायेंगें की बात करती है और क्या प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करना अधर्म है और धर्म का काम कर रहे है लैेंड व लव जिहाद और दंगा रोधी कानून ला रहे है और नकल विरोध कानून ला रहे है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और परिवार वाद को बढावा देने का काम कांग्रेस कर रही है और देश में ईड्डडी गठबंधन कोई गठबंधन नहीं जो एक गिरोह हो गया है और जो परिवार व अपने अस्तित्व को बचाने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बारे में कहते है और कामेडी अच्छी कर लेते है लेकिन जनसेवा करने का जज्बा उनमें नहीं है और उत्तराखंड में परिवारवाद, भाई भतीजावाद व महिला विरोध है और कांग्रेस ने एक भी महिला को टिकट नहीं दिया हे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने कंगना रणौत को प्रत्याशी बनाया तो कांग्रेस के लोगों ने उन पर अभद्र टिप्पणी की है।

LEAVE A REPLY