दिनदहाड़े व्यापारी को मारी गोली

0
1026

विकासनगर(मनोज सैनी)। कितनी हैरानी वाली बात है कि एक ओर तो शहर में विधानसभा सत्र चल रहा है और सभी इलाकों में पुलिस एलर्ट होने का दावा कर रही है वहीं मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिन-दहाड़े एक डेरी स्वामी को घर से बुलाकर उस पर गोलियां दाग दी जिससे उसकी हालात गंभीर हो गई और उसे तत्काल हायर सेंटर रैफर किया गया है। इस गोलीकांड से जीवनगढ़ इलाका दहल गया सवाल खडे हुये कि आखिरकार वह कौन हमलावर थे जो बेखौफ होकर व्यापारी के घर पर आये और उसे गोलियां मारकर भाग खडे हुये। पुलिस जांच पडताल में जुटी हुई है और दावा किया जा रहा है कि जल्द हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। फिलहाल इस गोलीकांड ने पुलिस की तमाम चौकसी की पोल खोलकर रख दी है और यह सवाल भी खडे हो रहे हैं कि क्या बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वह दिन-दहाडे गोलियां मारने से भी नहीं हिचक रहे?
मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत जीवनगढ़ निवासी पंकज बहल जो कि दूध की डेरी का मालिक है आज दोपहर लगभग साढे बारह बजे मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश पकंज बहल के घर पर आये और उसे घर से बाहर बुलाया जहां चर्चा है कि पंकज बहल व बदमाशों के बीच कोई कहासुनी हुई और उसके बाद पंकज बहल पर गोली चला दी और उसके बाद बदमाशों ने एक और गोली पकंज पर दागी जो सम्भवतरू उसके पेट में लगी और वह लहू-लुहान होकर जमीन पर जा गिरा। डेरी संचालक को गोली मारने के बाद बदमाश मोटर साइकिल पर सवार होकर फरार हो गये। चर्चा तो यहां तक है कि बदमाश दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे लेकिन पुलिस का दावा है कि बदमाश एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर डेरी संचालक के घर पर आये थे। घायल पंकज बहल की बहन ने बताया कि हमलावरों ने उसके भाई से बहस की और उस पर गोली चलाई जो कि उसे नहीं लगी और उसके बाद चार हमलावर उसके भाई को खींचकर कुछ दूरी पर ले गये जहां उसके पेट में गोली मारकर भाग खडे हुये। पंकज की बहन ने बताया कि एक हमलावर इलाके का ही रहने वाला है जिसे उसकी मां जानती है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावर जल्द पकडे जायेंगे। दिन दहाडे डेरी संचालक को गोली मारने की घटना की गूंज विधानसभा सत्र में मौजूद पुलिस अफसरों को भी लगी और उन्होंने तत्काल पुलिस टीमों को तीनों हमलावरों की तलाश में रवाना किया। एसपी देहात स्वतंत्र सिंह ने बताया कि इस गोलीकांड में पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं और सम्भवतरू जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY