मेरा हर पल प्रदेश के लिए

0
26

मकसद सिर्फ एक प्रदेश की जनता की खुशहाली
प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री सत्ता संभालने के बाद यह समझ चुके थे कि वह जनता से दूर रहकर हवाबाजी मे सरकार चलाने के लिए अपने सलाहकारों की सलाह पर चले तो यह उनकी राजनीति के लिए एक बडा घातक कदम होगा? यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता की खुशहाली को अपना मकसद बनाया और वह हर मंच से यह भी कहने से नहीं चुकते कि मेरा हर पल प्रदेश के लिए है। प्रदेश के विकास को एक नई दिशा देने के लिए जिस तरह से मुख्यमंत्री ने अपने अब तक के कार्यकाल मे एक बडे विजन के साथ काम किया है उसी का परिणाम है कि आज राज्य की जनता को सिर्फ और सिर्फ पुष्कर सिंह धामी की गारंटी रास आ रही है और वह यह कहने से भी नहीं चूक रही कि पुष्कर है तो सब मुमकीन है। विधानसभा चुनाव मे आवाम से किये गये वायदों को निभाने की दिशा मे जिस तरह से मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के बाद से ही एक बडे विजन के तहत अपना मिशन शुरू कर दिया था उसका आईना वह आवाम के सामने रख चुके हैं और विकास के आईने को देखकर राज्य की जनता मुख्यमंत्री की इतनी मुरीद हो रखी है कि वह मुख्यमंत्री को एक लम्बे युग तक उत्तराखण्ड की सत्ता पर बने रहने का आशीर्वाद देती आ रही है।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गये हैं जो मुख्यमंत्री आवास व सचिवालय मे बैठकर सत्ता चलाने के एजेंडे पर आगे नहीं बढे और उन्होंने आवाम के बीच जाकर जिस तरह से सरकार चलाने का हुनर आवाम से रूबरू होकर सीखा है उसी का परिणाम है कि आज राज्य की जनता उन्हें दिल अजीज मुख्यमंत्री कहने से नहीं चूकती। मुख्यमंत्री ने अपने अब तक के कार्यकाल मे गढवाल व कुमांऊ के उन पहाडी जनपदों मे रातें बिताई जहां राज्य के नेताओं ने तेइस साल मे जाने का साहस भी नहीं दिखाया और उसी तर्ज पर अफसरशाही भी हमेशा चलती हुई दिखाई दी? मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के राजनेताओं व अफसरशाही को आईना दिखाते हुए जिस तरह से आवाम के बीच हमेशा रहने का हुनर दिखाया है उसके चलते वह उत्तराखण्ड मे बच्चों से लेकर बडे-बूढों के दिलों मे राज करने लगे हैं। उत्तराखण्ड की मातृशक्ति का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर अभेद विश्वास यह बताने के लिए काफी है कि मुख्यमंत्री मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी हमेशा सुरक्षा को अभेद बनाने के मिशन मे हमेशा आगे खडे हुये दिखाई दिये।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर पल उत्तराखण्ड के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी टीम के यहां दस्तक देकर उत्तराखण्ड को एक नया उत्तराखण्ड बनाने के लिए उनसे हमेशा राज्य के लिए बडी-बडी विकास योजनायें हासिल करते रहे। दिल्ली मे मोदी टीम मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धमक से यह बात तो साफ हो रखी है कि भाजपा हाईकमान मुख्यमंत्री की स्वच्छ राजनीति और सत्ता चलाने मे उनकी दिखाई दे रही कला को लेकर वह हमेशा उनकी पीठ थपथपाते आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हमेशा मानना रहा है कि उनका एक-एक पल राज्य के विकास मे ही लगता रहेगा और उनका सिर्फ एक ही मकसद है कि प्रदेश की जनता खुशहाल रहे जिसके लिए वह रात-दिन उत्तराखण्ड को एक नया उत्तराखण्ड बनाने की दिशा मे आगे बढ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का साफ कहना है कि मेरा हल पल प्रदेश के लिए है और उन्होंने उत्तराखण्ड को 2025 तक आदर्श राज्य बनाने का जो वचन दिया है उसे वह धरातल पर उतार कर ही रहेंगे।

LEAVE A REPLY