मसूरी घूमने गये पांच छात्रों की मौत

0
31

मसूरी(संवाददाता)। राजधानी के आईएमएस यूनिवर्सिटी व डीआईटी विश्वविद्यालय के छह छात्र बीती रात मसूरी घूमने के लिए गये थे और आज तड़के जब वह मसूरी से देहरादून आ रहे थे तो कार चला रहे छात्र का कार से नियंत्रण खो गया और कार झडीपानी के निकट गहरी खाई मे जा गिरी और उसके बाद कार मे सवार छात्रों ने खूब चिल्लाया लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। इस दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी जैसे ही मसूरी पुलिस को मिली तो पुलिस, फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ की टीम मौके पर बचाव व राहत कार्य के लिए पहुंची। खाई मे गिरी कार के परखच्चे उडे हुये थे और जब खाई मे गिरे छात्रों को बचाने का ऑपरेशन शुरू किया गया तो देखा कि तीन छात्र मरे पडे थे और तीन घायल थे जिनमे दो छात्रायें थी। पुलिस व एसडीआरएफ ने जब उन्हें खाई से बाहर निकाला तो एक छात्र व छात्रा की मौत हो चुकी थी और एक छात्रा गम्भीर रूप से घायल थी जिसे तत्काल मसूरी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हाई सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। छात्रा जिंदगी व मौत से संघर्ष कर रही है। वहीं जब इस हादसे की खबर छात्रों के परिजनों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और अपनों की लाशें देखकर उनमे कोहराम मच गया और उसके बाद पुलिस ने उनके शवों का पंचनामा भरा और उसके बाद मसूरी मे उनका पोस्टमार्टम शुरू हुआ। आज सुबह मसूरी मार्ग पर हुई इस दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों की आंखो मे आंसू भर दिये।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह साढे पांच बजे कोतवाली मसूरी को सूचना मिली की झड़ीपानी से 1०० मीटर उपर एक वाहन सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें कार सवार लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये है। इस सूचना पर थाना मसूरी से पुलिस बल, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तथा एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुँची, तथा राहत एंव बचाव कार्य प्रारम्भ करते हुये वाहन में फंसे लोगो को बाहर निकाला गया, मौके पर एक एंडेवर वाहन संख्या यूके ०7 बीडी 86०० दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 6० मीटर नीचे दूसरी सड़क पर छत के बल गिरा हुआ था। कार में छह व्यक्ति (चार युवक दो युवतियां) थे, जिनमे से चारों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, दुर्घटना में घायल दोनों युवतियों को पुलिस द्वारा उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनमें से एक युवती की दौराने उपचार मृत्यु हो गयी तथा दूसरी युवती की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों द्वारा उसे हायर सेन्टर रेफर किया गया।
चर्चा यह भी हो रही थी कि बीती रात छात्र और छात्रायें मसूरी धुमने के लिए गये थे और सुबह वापसी के दौरान यह हादसा हुआ वहीं मसूरी पुलिस का कहना था कि दुर्घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त सभी लोग आज प्रात: देहरादून से मसूरी घुमने के लिए आये थे, जिनमें से दो युवक तथा दो युवतियां डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून तथा एक युवक डीआईटी यूनिवर्सटी के छात्र है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस हादसे मे शंकरपुर सहसपुर निवासी राजेश सिंह राणा का 22 वर्षीय पुत्र अमन सिंह राणा था तो वहीं ज्वालापुर हरिद्वार निवासी दिंग्याश प्रताप भाटी, रूडकी दुर्गा कालोनी निवासी तनुजा रावत, मुरादाबाद निवासी आशुतोष तिवारी व सोनभ्रद उत्तर प्रदेश निवासी हृदयांश चन्द्र की दर्दनाक मौत हो गई जबकि मेरठ निवासी नयनश्री की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर मे रैफर कर दिया गया है। अभी यह पहेली ही बनी हुई है कि आखिरकार कैसे खाई मे गिरी थी?

LEAVE A REPLY