देहरादून(प्रमुख संवाददाता)। उत्तराखण्ड के युवा मुख्यमंत्री ने अपने ढ़ाई साल के कार्यकाल में राज्य की जनता के दिलों में उस तरह से अपनी जगह बना ली है जैसी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समूचे देश में अपनी बेदाग छवि से लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड रखी है और यही कारण है कि समूचा देश उन्हें एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री देखने की लालसा में चुनाव का इंतजार कर रहा है? वहीं मुख्यमंत्री की सरलता और उनका मातृशक्ति के प्रति आये दिन दिख रहा सम्मान उन्हें राज्य में एक नई बुलंदी पर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है और मातृशक्ति उन्हें मिलते ही यह कहने से नहीं चूक रही कि सीएम साहब आप जियो हजारों साल।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरलता और बेदाग छवि से उत्तराखण्ड के चप्पे-चप्पे पर अपनी जो छाप छोड दी है उससे आज उत्तराखण्डवासी उनसे एक बडी उम्मीद लगा बैठे हैं और वह मानते हैं कि पुष्कर ंिसह धामी पन्द्रह साल तक उत्तराखण्ड की गद्दी पर विराजमान रहे जिससे तेइस सालों में जो उन्हें भ्रष्टाचार और घोटालों का जहर पीना पडा है उसे पुष्कर सिंह धामी अपनी स्वच्छ राजनीति से उन्हें गुलजार कर दें। युवा और मातृशक्ति आज मुख्यमंत्री के साथ जिस तरह से खडी नजर आ रही हैं उसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी जाता है क्योंकि उन्होंने ही उत्तराखण्ड की राजनीति में छिपे सितारे को बाहर निकालकर उसे आवाम के सामने रोशनी फैलाने के लिए भेजा है।