मित्र पुलिस ने जीता तीर्थ यात्रियों का दिल

0
116

रुद्रप्रयाग(लक्ष्मी प्रसाद डिमरी)। पुलिस कार्मिक चारधाम यात्रा हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत तथा उनके पथ प्रदर्शक के रूप में निरंतर दिन एवं रात को कार्यरत हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों को आवश्यक सहायता देने के साथ-साथ जरूरत पडऩे पर उनकी मदद भी कर रहे हैं। ऐसा ही वाकया रात्रि में घटित हुआ जब रुद्रप्रयाग बाजार में पहुंची दो महिलाएं कोमल शर्मा व गुरशरण कौर दिल्ली निवासी जिनको कि बद्रीनाथ धाम से दर्शन करने के पश्चात टैक्सी से सुमेरपुर पर उतरना था। परन्तु गलती से सुमेरपुर में उतारने के बजाय ये रुद्रप्रयाग में गाड़ी से उतरी थी और जिस वाहन से ये आए थे वह वाहन आगे चला गया था। हैरान परेशान और अत्यधिक रात्रि होने के कारण इनके द्वारा अपनी परेशानी यात्रियों की सुरक्षा में लगे पुलिस बल प्रभारी रात्रि अधिकारी विनोद कुमार गोला उप निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग को बताई गयी, जिस पर रात्रि में कोई साधन उपलब्ध न होने के कारण रात्रि अधिकारी विनोद कुमार गोला द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग के सरकारी वाहन से इन दोनों महिलाओं को सुमेरपुर में सचिन इंटरनेशनल होटल में सुरक्षित पहुंचाया गया। इन यात्रियों द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा की गई मदद का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होने विनोद कुमार गोला द्वारा की गयी मदद का हमारे फेसबुक पेज के माध्यम से भी धन्यवाद प्रेषित किया गया है।

LEAVE A REPLY