तुम ही हो उत्तराखण्ड के भाग्यविधाता बाबा

0
34

के दर पहुंचे सीएम
प्रमुख संवाददाता
गोपेश्वर। मुख्यमंत्री बद्रीनाथ मे डेरा डाले हुये हैं और वहां हो रहे उपचुनाव को लेकर उन्होंने आवाम के बीच जो सादगी की बिसात लम्बे समय से बिछा रखी है उसी का परिणाम है कि वह जनता के दिलों मे वहां राज कर रहे हैं। मुख्यमंत्री 48 घंटे से आवाम के बीच जा रहे हैं जहां मातृशक्ति उन्हें देखकर बस एक ही वाक्य गुनगुना रही है कि तुम ही हो उत्तराखण्ड के भाग्यविधाता। मुख्यमंत्री को कोई महिला आशीर्वाद दे रही है तो कोई महिला उनके माथे पर तिलक लगाकर उन्हें सत्ता मे अभेद बने रहने का आशीर्वाद दे रही है। मातृशक्ति के इस स्नेह से मुख्यमंत्री बार-बार भाव विभोर हो रहे हैं और वह मातृशक्ति को साफ संदेश दे रहे हैं कि वह एक जनसेवक हैं और हमेशा वह उनकी सेवा करते रहेंगे और भगवान बद्रीनाथ की इस धरती पर आकर उन्हें जो सूकुन और ऊर्जा मिलती है उसके चलते वह बार-बार बद्रीनाथ आने के लिए आतुर रहते हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने बाबा के दर पर पहुंचकर उनके दर्शन किये और समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भोले बाबा के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद मंदिर में दर्शन के लिए आए स्थानीय लोगों और देश भर से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की और उनके यात्रा अनुभव की जानकारी प्राप्त की। श्रद्धालुओं के चेहरों पर संतुष्टि का भाव देखकर निश्चित रूप से कह सकता हूं कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री एक सकारात्मक संदेश लेकर जा रहे हैं। बाबा के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह देवो की इस धरती पर आकर एक नई ऊर्जा के साथ विकास के काम मे जुट जाते हैं और आज वह भोले बाबा के दर्शन करने के लिए आये तो उन्होंने उत्तराखण्ड की सुख समृद्धि के लिए बाबा से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा के दर्शन करने के बाद जब वहां से अपने कदम आगे बढाये तो उन्हें देखकर मातृशक्ति ने उन्हें अपना अभेद आशीर्वाद देने के लिए अपने कदम आगे बढाये। मुख्यमंत्री को देखकर किसी महिला ने उनका हाथ थाम लिया और उन्हें अभेद आशीर्वाद दिया कि वह सत्ता के उस शीर्ष पर हमेशा खडे रहें जहां वह चांद की तरह चमकते रहे। वहीं कुछ महिलाओं ने उनका तिलक किया और कहा कि आज उत्तराखण्ड को पुष्कर सिंह धामी के रूप मे एक ऐसा दयावान मुख्यमंत्री मिला है जो आवाम का दर्द जानता है और उस दर्द को हरने के लिए वह हमेशा आवाम के साथ खडा रहता है। मातृशक्ति जिस तरह से मुख्यमंत्री को अपना आशीर्वाद देने के लिए आगे खडी हुई नजर आई उससे साफ नजर आ रहा था कि दस जुलाई को बद्रीनाथ मे होने वाले उपचुनाव मे मातृशक्ति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दयावान भाव को देखते हुए कमल खिलाने के लिए अगली पक्ति मे जरूर खडी होगी? मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मातृशक्ति से आशीर्वाद लिया और उन्हें बताया कि वह जनसेवक के रूप मे उत्तराखण्ड की रक्षा करते रहेंगे और बद्रीनाथ को सजाने और सवारने की दिशा मे उन्होंने एक बडा रोड-मेप तैयार कर रखा है जिस पर आने वाले समय मे यहां विकास की जो नई गंगा बहेगी वह सबको एक नई ऊर्जा देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने सामने सादगी के साथ पाकर मातृशक्ति के मन मे उनको लेकर जो दयाभाव दिखाई दे रहा है वह उन राजनेताओं के लिए एक बडा सबक है जो सत्ता के नशे मे घमंड की चादर ओढ़कर अपने आपको राज्य का भाग्य विधाता साबित करने का खुली आंखो से ख्वाब देखते रहते हैं?

LEAVE A REPLY