प्रधानमंत्री व गृह मंत्री से कांग्रेसजनों ने मांगा इस्तीफ ा

0
486

संवाददाता
देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आहवान पर पेगासस जासूसी मामले में कांग्रेसजनों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए रैली के रूप में राजभवन मार्च निकाल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।।
यहां अखिल भरतीय कांग्रेस कमेटी के आहवान पर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में दिलाराम बाजार चौक के पास इकटठा हुएपेगासस जासूसी मामले में कांग्रेसजनों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए रैली के रूप में राजभवन मार्च निकाल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। इस दौरान पुलिस ने हाथीबड़कला पुलिस चौकी के पास बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और बीच प्रदर्शनकारियों व पुलिस में तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई और कई कार्यकर्ता बैरीकैडिंग पर चढ़ गये। बाद में सभी वहीं धरने पर बैठ गये। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की इस प्रकार की हरकतों का पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व उनके स्टाफ, देश के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, चुनाव आयोग के आयुक्तों, पत्रकारों व अन्य लोगों की इजराइली स्काइपवेयर पेगासस के माध्यम से जासूसी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता केन्द्र की मोदी सरकार के इस लोकतंत्र की हत्या के प्रयास के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने कहा कि जासूसी कांड की जितनी निंदा की जाये वह कम है। वक्ताओं ने कहा कि इसराइली कंपनी पैगासस स्पाईवेर की मदद लेकर भारत सरकार द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी, विपक्ष के नेताओं की जासूसी एवं मीडिया के फोन टैपिंग करने का पुरजोर विरोध किया जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि अगर भाजपा की केन्द्र सरकार इसी तरह लोकतंत्र की हत्या करती रहेगी तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी।
वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लम्बे समय से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व उनके स्टाफ के लोगों, देश के सर्वोच्च न्यायालय के जजों, चुनाव आयुक्त व देश के अनेक पत्रकारों व मानव अधिकार कार्यकर्ताओं की जासूसी करवा रही थी जिसके लिए केंद्र सरकार ने पेगासस नामक इजराइली सॉफ्टवेयर खरीद कर यह असंवैधानिक कृत्य किया है।
वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की यह हरकत अक्षम्य है वक्ताओं ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। सभा के बाद पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित सैकडों कांग्रेसजनोंं को गिरफ्तार कर पुलिस लाईन ले गई और जहां बाद में उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पुरोला विधायक राजकुमार, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ,हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री मनीष कुमार, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पी के अग्रवाल, नवीन जोशी, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, लक्ष्मी अग्रवाल, गरिमा दसौनी, राजेन्द्र शाह, अशोक मल्होत्रा, पूरन सिंह रावत, मधु थापा, कैलाश ठाकुर, जगदीश धीमान, राजीव पुुंंज , कमलेश रमन, मोहित ग्रोवर, राहुल तलवार, अनिल नेगी, मोहित ग्रोवर, संदीप चमोली, दीप वोहरा समेत सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY