रुद्रपुर(संवाददाता)। रूद्रपुर में कुछ समय पूर्व हुये डबल मर्डर में पुलिस ने सात गुनाहगारों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया तो वहीं एक गुनाहगार सागर को दबोचने के लिए पुलिस कप्तान ने जाल बिछाया और आखिरकार व पुलिस के बिछाये जाल में फंस गया जिसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया।
पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 28 अप्रैल को कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में हुये डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले पांच सगे भाईयों एंव दो अन्य मुख्य अभियुक्तों को मय घटना में प्रयुक्त पिस्टल सहित गिरफ्तार किया जा चुका था। परन्तु गुनाहगार सागर हुडिय़ा घटना के दिन से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी और फरार अभियुक्त के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट भी न्यायालय से जारी किया जा चुका था। उन्होंने बताया कि फरार चल रहे सागर हुडिया को पुलिस ने एक होटल के पास से दबोच लिया और बताया कि सागर इससे पूर्व कोतवाली रूद्रपुर से बलात्कार के एक मामले मे जेल जा चुका है।