ओवरसीज बॉन्ड पर आबकारी विभाग की छापेमारी

0
20

देहरादून(संवाददाता)। आबकारी महकमे के मुखिया ने राज्य के अन्दर शराब मे ओवर रेटिंग पर अपनी तल्खी दिखा रखी है और आबकारी अफसरों को दो टूक संदेश दे रखा है कि अगर कहीं पर भी शराब मे ओवर रेटिंग होती हुई पाई गई तो इसके लिए इलाके के अफसरों को सीधा जिम्मेदार ठहराया जायेगा। मुख्यमंत्री के सख्त रूख को भापकर राज्यभर में ओवर रेटिंग पर आबकारी अफसरों की रडार लगी हुई है और चप्पे-चप्पे पर यह नजर रखी जा रही है कि वो दुकानदार कौन है जो सिस्टम को चुनौती देने के लिए गोपनीय तरीके से शराब पर ओवर रेटिंग करने का खेल खेल रहे थे। मुख्यमंत्री ने जबसे ओवर रेटिंग को लेकर समूचे राज्य में अफसरों को अलर्ट रहने का संदेश दिया हुआ है तबसे ओवर रेटिंग का काला धंधा फिलहाल तो खामोशी मे नजर आ रहा है? वहीं मुख्यमंत्री की सख्त तल्खी के चलते आबकारी महकमे ने ओवरसीज बॉन्ड को खंगालने के लिए राजधानी में ऑपरेशन चलाया जिससे यह संदेश चला गया कि अब शराब के धंधे में कोई भी सिस्टम को धोखा नहीं दे पायेगा?
बता दें कि आबकारी विभाग इन दिनों शराब दुकानों में ओवर रेटिंग और अनियमितताओं को लेकर सजगता दिखा रहा है। विभाग की सख्ती का असर अब शराब कारोबार के विभिन्न स्तरों पर भी नजर आने लगा है। इसी क्रम में आज विभाग की टीम ने ओवरसीज बॉन्ड पर छापेमारी की, जहां गहन जांच के बावजूद किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई विभाग द्वारा जारी किए गए बॉन्ड लाइसेंस की समीक्षा के तहत की गई थी। पिछले कुछ समय से शराब दुकानों में ओवर रेटिंग और स्टॉक में गड़बडिय़ों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते विभाग ने अब बॉन्ड गोदामों और अन्य संबंधित स्थलों की भी जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को की गई इस छापेमारी में विभाग की टीम ने सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच की। गोदाम में रखे स्टॉक का मिलान संबंधित कागजातों से किया गया और कर्मचारियों से पूछताछ भी की गई। टीम ने सुरक्षा मानकों, स्टॉक की स्थिति और लाइसेंस शर्तों की भी जांच की। अधिकारियों के अनुसार, ओवरसीज बॉन्ड में सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित और नियमों के अनुसार पाई गईं।
जांच टीम का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने बताया कि विभाग की पहली नजर अब सिर्फ दुकानों पर नहीं, बल्कि पूरे आपूर्ति शृंखला पर है। ष्हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि शराब की बिक्री और भंडारण से जुड़ी हर प्रक्रिया पारदर्शिता और नियमों के अनुसार चले।ष् उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई को विभाग की सक्रियता के रूप में देखा जा रहा है। इससे यह संदेश गया है कि विभाग अब हर स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है। ओवरसीज बॉन्ड पर किसी प्रकार की खामी न मिलना विभाग की सख्त निगरानी का सकारात्मक परिणाम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास आबकारी महकमा है और पिछले कुछ समय से जब उन्हें शराब पर ओवर रेटिंग को लेकर शिकायतें मिलनी शुरू हुई तो फिर उन्होंने अपनी सख्त तल्खी दिखाते हुए आबकारी अफसरों को दो टूक संदेश दिया कि अगर राज्य के किसी भी जनपद में ओवर रेटिंग होती हुई पाई गई तो उसके लिए जिम्मेदार अफसरों पर सीधी कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री सख्त रूख के चलते फिलहाल राज्य के अन्दर ओवर रेटिंग का काला धंधा खामोश हो रखा है?

LEAVE A REPLY