कांग्रेस ने दलितों के नाम पर दिये खोखले नारे

0
29

हरिद्वार/ देहरादून(संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर आज हमारी सामूहिक चेतना के अभिन्न अंग है।
यहां हरिद्वार में डाक्टर बी आर अंबेडकर महासंघ द्वारा आयोजित समान नागरिक संहिता आभार सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने गुलाम भारत में जन्म लेकर शोषितों, वंचितों का राह दिखाई और उनके द्वारा किया गया संघर्ष हमारे लिए एक मिसाल है और भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहेब का जो योगदान है उसके लिए प्रत्येक देशवासी ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद पहला राज्य होने का गौरव हासिल किया है और उत्तराखंड ने समान नागरिक संहिता को लागू किया गया है और बाबा साहेब में संविधान को कानूनी व सामाजिक माना और उनका मत था कि सभी के लिए एक समान कानून होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक समाज में एक समान कानून नहीं होगा तो असमानता होगी और इन्ही भेदभाव को समाप्त कर एक समान कानून की व्यवस्था करना है और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक नये युग का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक आदि से मुक्ति मिली है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर आगे बढ रहे है और आज देश दुनिया में भारत का नाम 2०14 के बाद आदर से लिया जाता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब के विचारों को नई पीढी तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि समाज की मुख्यधारा से जोडने का काम प्रधानमंत्री ने किया है और अनुसूचित जाति के कल्याण के बजट में बढोत्तरी की जा रही है और दलित उन्मूलन कानून 1989 को और सख्त किया जारहा है और उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, मुफ्त राशन योजना आदि योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने दलितों अनुसूचित जाति के लोगों के नाम पर खोखले नारे दिये और ठोस कदम नहीं उठाया है और बाबा साहेब का कांग्रेस ने सम्मान नहीं दिया और चुनाव में हराने का काम किया और उन्हें भारत रत्न तक कांग्रेस ने प्रदान किया और अनुसूचित जाति के लोगों को वोट बैंक बनाने का काम किया और देश में कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाने का काम किया है और एक वर्ग विशेष के लिए आरक्षण कांग्रेस दे रही है और देश में वंचित समाज से उभर कर प्रधानमंत्री ने मजबूत विकल्प दिया है और बाबा साहेब के विचारों के लिए सरकार कार्य कर रही है और कक्षा एक से बारहवी तक नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि लैंड जिहाद, लव जिहाद व थूक जिहाद के खिलाफ सख्त ठोस कार्यवाही की है और धर्मांतरण कानून का लागू किया गया है और उत्तराखंड पर एकता अखंडता और सामाजिक समरसत्ता को लेकर किसी भी प्रकार की कोई आंच नहीं आने जायेगी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के परिवार की युवतियों के विवाह के लिए पचास हजार रूपये की सहायता दी जा रही है। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई घोषणायें भी की है और कहा कि यहां पर बहुदेशीय भवन बनाये जायेंगें और अनुसूचित कल्याण से संबंधित और जनजागरूकता के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY