काशीपुर को चमन बनायेंगे धामी

0
47

देहरादून(नगर संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि काशीपुर की पावन भूमि की रक्षक मां चामुण्डा आदि को नमन करते है और ऐसा नहीं लग रहा है कि किसी कार्यक्रम में आये है और ऐसा लग रहा है कि परिवार के कार्यक्रम में आये है और काशीपुर में त्रिपल इंजन की सरकार आपने बनाई और इसके लिए सभी काशीपुर की जनता बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर विकास की गंगा बहाई जायेगी और इसके लिए सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि काशीपुर का समग्र विकास किया जायेगा और इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यहां काशीपुर, ऊधम सिंह नगर में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं स्वयं सहायता समूह स्टॉलों का भ्रमण और सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि त्रिपल इंजन की सरकार बनाने से काशीपुर की जनता का धन्यवाद किया और आश्वस्त किया है मैं और हमारी पूरी सरकार सांसद समेत सभी लोग काशीपुर की जनता द्वारा जिताये गये भरोसे पर काम करेंगें और पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगें और 111 करोड की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की आधारभूत विकास को सशक्त बनाने में कामयाब होगी और क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति प्रदान करेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश नये आयाम स्थापित कर रहा है और सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों को आगे बढ़ाया जा रहा है और संकल्पबद्ध होकर सरकार कार्य कर रही है और सभी पौराणिक मंदिरों के सौन्दर्यीकरण के लिए कार्य किया जा रहा है और काशीपुर भी हमारी धर्मनगरी है और यहां से प्रवेश द्वार होता है और यहां पर भी मंदिरों का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा और सभी को मानसखंड कोरिडोर का हिस्सा बनायेंगें और बना रहे है।
उन्होंने कहा कि काशीपुर के समग्र विकास के पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है और ठोस कचरा प्रबंधन का भी शिलान्यास किया गया है और विभिन्न विकास कार्यों से काशीपुर का विकास किया गया है और रोजगार को सृजित करने का काम किया जा रहा है और सौ करोड़ रूपये की लागत से ओरोमा पार्क बनाये जा रहा है और लखपति दीदी महिलाओं को बनाया गया है और भाजपा सरकार में प्रत्येक काम पूरा होने की गारंटी होती है।
उन्होंने कहा कि किसानों को बिना ब्याज के तीन लाख रूपये का ऋण दिया जा रहा है और कृषि उपकरण खरीदने के लिए 8० प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है और गन्ने में मूल्य में बीस रूपये की बढोत्तरी की गई है और किसानों के खाते में भेजी गई राशि पिछले कई सालों से अधिक है। उन्होंने कहा कि जमरानी बांध परियोजना का काम फिर से प्रारंभ किया गया है और स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर पूरी तरह से कार्य कर रही है और नीति आयोग के इंडैक्स में उत्तराखंड राज्य को पहला स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में डेमोग्राफी को खराब करने का काम किया गया और काशीपुर वासियों का आभार जताया कि उन्होंने अनेक ऊर्जा भरने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि सख्त दंगा रोधी, धर्मांतरण रोधी, सख्त नकल विरोधी कानून, यूसीसी को लागू किया गया है और देवभूमि पूरे देश में पहले स्थान पर है समान नागरिकता संहिता को लागू करने की दिशा में बढाया गया मजबूत कदम है। उन्होंने कहा कि नकल माफियाओं की कमर तोडने का काम किया है और सौ से अधिक नकल माफियाओं को जेल की सलाखों में डालने काम किया है और बीस हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति दी गई है और मेहनत करने वालों का प्रतियोगी परीक्षा में चयन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए कार्य कर रही है और संकल्प को साकार करने के लिए सभी अपना सहयोग देते रहेंगें और काशीपुर से संबंधित अनेक समस्याओं का पत्र सौंपा है। इस अवसर पर उन्होंने अनेक घोषणायें की और विद्युत की तारों को भूमिगत किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि काशीपुर के नगर निगम परिसर को पीपीपी मोड में कार्यालय सहित अनेक निर्माण कार्य किये जायेंगें और स्पोर्टस स्टेडियम का आधुनिकीकरण किया जायेगा और 38वें राष्ट्रीय खेलों समापन सफलतापूर्वक हो गया और जहां पर उत्तराखंड 25वें स्थान से सातवें स्थान पर आ गया है और देवभूमि, वीरभूमि के साथ ही साथ खेलभूमि बन गई है। उन्होंने कहा कि सरोवर का प्रबंधन काशीपुर को सौंपा जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं को प्रमुखता से हल किया जायेगा। इस अवसर पर अनेक जन प्रतिनिधि, अधिकारी, भाजपाई एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY