होटल पर कार सवार युवकों ने किया हमला

0
44

विकासनगर(संवाददाता)।देहरादून पौंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सहसपुर थाना क्षेत्र के लखनवाला में अराजकता का नंगा नाच देखा गया। दरअसल एक होटल पर कुछ कार सवार बिगड़ैल शहजादो ने कार पार्किंग की मामूली बात को लेकर होटल स्वामी सहित महिलाओं एवं स्टाफ पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। डर के मारे होटल वाले इधर उधर भागते रहे। वहीं शोर सुनकर जब होटल के लोगों के पक्ष में आस पड़ोस के लोगों ने एकत्रित होते हुए मोर्चा संभाला तो हमलावर भाग खड़े हुए।
घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है जब इस होटल पर खाना खाने पहुँचे एक कार सवार को बोला गया कि कार थोड़ा सीधा कर के लगालें इतना कहते ही कार सवारों ने उत्पात मचा दिया थोड़ी ही देर में हमलावरों के पक्ष में कहीं से अन्य कारों में भरकर लोग आ गये और होटल में जमकर तोडफ़ोड़ करने के साथ ही लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी गई सभी कार सवार नशे में धुत बताये जा रहे हैं। मारपीट में होटल वालों को चोटें आई हैं घायलों का मेडिकल भी कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी हुई है सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है लेकिन खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया।

LEAVE A REPLY