सीएम ने राज्यवासियों के लिए मांगी शिव से कामना

0
41

खटीमा/देहरादून(संवाददाता)। मुख्यमंत्री ने पत्नी संग वनखंडी महादेव मन्दिर में देवाधिदेव की पूजा अर्चना की और भगवान शिव का जलाभिषेक कर उत्तराखण्डवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की और मन्दिर परिसर में लगने वाले भव्य मेले का भी शुभारंभ किया। आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी गीता धामी के साथ चकरापुर, खटीमा स्थित वनखंडी महादेव मन्दिर में देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री ने पत्नी संग वहां विधि विधान से भगवान शिव की अराधना की और समस्त प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की और कहा कि भगवान शिव का आशीष एक-एक प्रदेशवासी पर बना रहे यही उनकी कामना है। मुख्यमंत्री ने मन्दिर के शिवालय पर पत्नी संग जलाभिषेक किया और भगवान शिव से प्रार्थना की कि वह अपना आशीर्वाद उत्तराखण्ड पर बनाकर रखे और उत्तराखण्ड में दैवीय आपदाओं से राज्यवासियों को हमेशा वह बचाकर रखें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मन्दिर परिसर में लगने वाले भव्य मेले का भी शुभारंभ किया और कहा कि यह हमारी समृद्धि, संस्कृति और परम्पराओं का प्रतीक भी है। जिनके संरक्षण और संवद्र्धन के लिए हमारी सरकार अहर्निश भाव से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने बातचीत में कहा कि दो मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं और यह वह शुभ दिन है कि दो मई से भक्तों को दर्शन करने के लिए बाबा केदारनाथ के कपाट खोले जायेंगे। उन्होंने कहा कि हमने सभी व्यवस्थाओं की पहले ही समीक्षा कर ली है। सभी विभाग मिलकर यात्रा का अच्छा संयोजन करेंगेे। बाबा की कृपा से यह यात्रा सफल और एतिहासिक होगी।

LEAVE A REPLY