प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड का इतिहास गवाह है कि राज्य के अधिकांश एक्स सीएम अपने आपको जनसेवक की बजाए राजा की तरह ही सल्तनत चलाने के लिए आगे खडे रहे। राज्यवासियों के मन में हमेशा यह सवाल तैरता रहा कि जो राजनेता उनके वोट पर राजनीतिक गद्दी हासिल करता रहा वह सत्ता मे आने के बाद उनसे दूर क्यों होता चला गया जिससे उनका अपने राजनेता से रिश्ता ही टूटता चला गया और आज राज्य के अन्दर अधिकांश एक्स सीएम भूल-भूलईया के दौर में तैरते हुए नजर आ रहे हैं? उत्तराखण्डवासियों ने तीन साल से राज्य के अन्दर एक ही संदेश दे रखा है कि मुख्यमंत्री एक सच्चे जनसेवक हैं जो धर्म-कर्म की आये दिन नई मिसाल पेश करते आ रहे हैं। राजधानी के पर्वतीय जौनसार बावर इलाके मे जहां सरकार के अधिकांश एक्स सीएम जाने से भी परहेज करते थेे वहां आज राज्य के मुख्यमंत्री बार-बार जाकर युवा पीढ़ी से लेकर बडे-बूढों से सीधे रूबरू होकर यह संदेश दे रहे हैं कि वह राज्य के मुखिया नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्य हैं। मुख्यमंत्री ने हमेशा राज्यवासियों को यही पैगाम दिया है कि समूचा उत्तराखण्ड उनका परिवार है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2०25 तक उत्तराखण्ड को गुलजार करने का जो संकल्प लिया हुआ है उस संकल्प को देखकर वह आवाम की नजर में हमेशा अव्वल नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढवाल से लेकर कुमांऊ तक विकास की जिस पटकथा को लिखने का सिलसिला शुरू कर रखा है उसके चलते वह आज उत्तराखण्डवासियों के दिलों में राज करने लगे हैं। उत्तराखण्ड की राजघानी देहरादून के पर्वतीय इलाके जौनसार बावर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का असीम लगाव लम्बे समय से देखने को मिल रहा है और वह जौनसार बावर की तस्वीर बदलने के लिए जिस विजन के साथ वहां विकास की नई उडान भरने को लेकर मास्टर प्लान तैयार करा रहे हैं उसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि आने वाले समय में जौनसार बावर पर्यटन और तीर्थाटन के लिए देशभर में अपनी एक नई पहचान बनायेगा। दो दिवसीय जौनसार बावर दौरे पर गये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह सड़कों पर निकलकर लोगों से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने विद्यालय जा रही छात्राओं से पढाई को लेकर सीधा संवाद किया और उन्हें परीक्षाओं के लिए अपनी शुभकामनायें भी दी। मुख्यमंत्री ने अपना कर्म निभाते हुए युवा पीढी को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उडान पर ले जाने के लिए उन्हें अपना खुला साथ देने का वचन दिया और कहा कि छात्राओं के उज्जवल भविष्य को लेकर सरकार एक बडी योजना के तहत राज्य मे काम कर रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी जब एक आम इंसान की तरह सड़क पर निकलकर आम जनमानस से संवाद कर रहे थे तो उनका यह रूप देखकर जौनसार बावर के लोग भी गदगद थे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक सच्चे जनसेवक है जिन्हें एक आम इंसान की पीडा देखकर दर्द होता है। सड़क पर जब उन्हें एक महिला और एक छात्रा दिखाई दी तो वह उनके पास रूके और उन्होंने अपना धर्म निभाते हुए महिला से संवाद करते हुए लम्बा मंथन किया और उनके परिवार के बारे जानकारी ली तो उस दृश्य को देखकर जौनसार बावर के लोग हैरान थे कि अगर ऐसा मुख्यमंत्री उन्हें वर्षों पूर्व मिल गया होता तो आज उत्तराखण्ड एक नई उडान पर उड गया होता। मुख्यमंत्री ने इलाके मे चलने वाली एक बस मे प्रवेश कर उसमे सवार लोगों से बातचीत की तो वहीं बस मे स्कूल जा रहे एक मासूम बच्चे से उन्होंने संवाद किया और उसे अपना दुलार दिया तो बस मे सवार महिला भी मुख्यमंत्री का यह रूप देखकर भावविभोर हो गई।