देवभूमि में एक मंच पर आए मोदी के दो अनमोल रत्न

0
47

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड को गुलजार करने के लिए देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने अपनी राजनीतिक पाठशाला में मुख्यमंत्री को हमेशा अव्वल पाकर उन्हें अपना खुला आशीर्वाद दे रखा है। उत्तराखण्ड के अन्दर राष्ट्रीय खेलों का होना मुख्यमंत्री के लिए एक स्वप्न जैसा था लेकिन उन्होंने इन खेलों में एक नई इबादत लिखने के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के सानिध्य में जो जज्बा दिखाया उसके चलते देशभर के अन्दर इन खेलों को एक भव्य रूप में कराने के कारण मुख्यमंत्री का कद बुलंदियों पर पहुंच गया है। 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में मोदी के दो अनमोल रत्न देवभूमि में एक मंच पर जिस कैमेस्ट्री के साथ खडे हुये दिखाई दिये उसे देखकर राज्यवासियों का मन गदगद हो गया और शाह-धामी की घनिष्ठता ने विपक्ष को एक सदमें मे लाकर जरूर लाकर खडा कर दिया? खेल समापन का मनमोहक दृश्य देखने वालों के सामने जब देश के गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय खेलों को सुपर अंदाज मे कराने के लिए उन्हें सौ मे से सौ अंक दिये उससे यह साफ हो गया कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री राजनीति के साथ हर उस पायदान पर सुपर हैं जिसे कराने के लिए वह खुद मोर्चा संभालने आगे बढते हैं।
उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों को कराने की जब घोषणा हुई थी तो उसी दिन यह साफ हो गया था कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को अटूट विश्वास था कि मुख्यमंत्री इन राष्ट्रीय खेलों को भव्य रूप में आयोजित कराने के लिए खुद आगे खडे रहेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से राष्ट्रीय खेलों को बेहतर अंदाज में कराने के लिए शुरूआती दौर मे ही एक बडा गुरूमंत्र ले लिया था। दोनो दिग्गज नेताओं से गुरूमंत्र लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेलों में एक नई अलख जगाने के लिए जो जज्बा दिखाया था उसके चलते राष्ट्रीय खेलों में आये खिलाडियों में एक नई ऊर्जा और उत्तराखण्ड में होने वाले खेलों को लेकर नई सोच पैदा हो गई थी कि उत्तराखण्ड में यह खेल एक नई पहचान के रूप में सामने आयेंगे।
खेल समापन पर देवभूमि में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो अनमोल रत्न देश के गृहमंत्री अमित शाह और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब एक मंच पर साथ दिखे और उनके बीच समारोह के दौरान जो जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिली उसे देखकर बडे-बडे राजनीतिक छत्रपों को यह इल्म हो गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की राजनीतिक पाठशाला में तो अव्वल थे ही साथ ही राज्य मे हुये राष्ट्रीय खेलों को सुपर अंदाज मे कराकर मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का एक बार फिर दिल जीत लिया है। खेल समापन समारोह के मंच पर शाह-धामी की धनिष्ठता को देखकर जहां उत्तराखण्ड भाजपा के बडे-बडे राजनेताओं को यह आभास हो गया कि मुख्यमंत्री अब उस उडान पर उड चुके हैं जहां तक उडने के लिए केाई राजनेता सोच भी नहीं सकता तो वहीं इन दोनो दिग्गज नेताओं की मंच पर दिखी धनिष्ठता और सुपर कैमेस्ट्री से सम्भवत: सारा विपक्ष सहम गया?

LEAVE A REPLY