देहरादून/ टिहरी(संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अन्तर्गत कयाकिंग- कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टिहरी में राष्ट्रीय खेलों की शुरूआत और टिहरी झील वाटर स्पोर्टस का बड़ा हब बनेगा और पूरे क्षेत्र में समृद्धि आयेगी और रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध होंगें।
यहां टिहरी स्थित टिहरी झील पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अन्तर्गत कयाकिंग- कैनोइंग प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि देश भर के खिलाड़ी यहां पर आये है और यहां पर सभी अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है और राष्ट्रीय खेलों को आयोजन की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की और यहां पर इन्फ्रास्टक्चर बनाने के लिए चुनौती थी और वह स्वयं ही भारतीय ओलंपित एसोसिएशन की अध्यक्ष डाक्टर पी टी ऊषा से मिला और तिथि घोषित करने का अनुरोध किया और उन्होंने मेरा अनुरोध किया और 28 जनवरी से शुरू करने के लिए कहा और उसी दिन पत्र जारी कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मेरी सुविधा नहीं बल्कि खिलाडिय़ों की सुविधा होनी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया और यह खेल ग्यारह स्थानों पर हो रहे है और एक भी उपकरण बाहरी राज्यों ने नहीं लाये गये है और एक भी प्रतियोगिता बाहर नहीं कराई गई और सभी प्रतियोगितायें राज्य में ही की गई और आने वाले समय में यह सुविधा आने वाले बच्चों के लिए होंगें जिसका वह अपने खेल के माध्यम से लाभ उठा सकेंगें।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और वीरभूमि है और अब खेलभूमि के रूप में भी स्थापित कर रहे है और 37 वें राष्ट्रीय खेलों में गोवा में हमारा 25वां स्थान रहा और अब छठे स्थान पर आ गये है और लंबी सूची पदकों की हो चुकी है और खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है और उत्तराखंड में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित कर रहे है और खेलों का गृह मंत्री अमित शाह 14 फरवरी को हल्द्वानी में समापन करेंगें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पदकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्टस से जुड़े इन्फ्रास्टचर के माध्यम से साहसिक खेलों की प्रतियोगितायें होती रहनी चाहिए और साल भर इस प्रकार की प्रतियोगिता चले और इसके लिए हरसंभव प्रयास किये जायें। उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग आदि प्रतियोगिता को पूर्व में आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि टिहरी झील वाटर स्पोर्टस के बडे सेंटर के रूप में है।
उन्होंने कहा कि टिहरी झील वाटर स्पोर्टस में प्रमुख हब बनेगा और उन्होंने खिलाडिय़ों का आहवान किया है कि वह राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण करें और सभी को बहुत अच्छा लगेगा। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाडिय़ों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं देशभर से आये हुए खिलाड़ी उपस्थित रहे।