ऋषिकेश(संवाददाता) ऋषिकेश नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर शंभू पासवान सहित 4० पार्षदों को जिलाधिकारी सविन बंसल ने पद व गोपनीयता की शपथ लाई शपथ होते ही महापौर शंभू पासवान व सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया। नगर निगम के चुनाव परिणाम आने के बाद श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में महापौर व पार्षदों के शब्द ग्रहण समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल नवनिर्वाचित महापौर को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात नवनिर्वाचित महापौर शंभू पासवान ने सभी 4० पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई उसके बाद मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने महापौर समेत सहित सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान महापौर शंभू पासवान ने कहा ऋषिकेश विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है यहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु वह पर्यटक आते हैं उनकी प्राथमिकता यह है कि यहां रुके, विकास कार्यों को करने और ग्रामीण क्षेत्र ने जो विश्वास जताया है उसे पर खरे उतारने का प्रयास किया जाएगा । उन्होंने कहा कि चुनाव में किए गए वादे को पूरा करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।
मंत्री, विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नवनिर्वाचित महापौर व सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी ऋषिकेश के विकास के कार्य करें। लोक गायक मंगलेश डंगवाल व पदम गोसाई द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अनेको कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो सभी लोगों ने सराहें । कार्यक्रम का संचालन दिनेश सती वह अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने किया । इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे दीपक जाटव, संजय शास्त्री, रविंद्र राणा, शिवकुमार गौतम, सुमित पंवार, प्रतीक कालिया, एकांत गोयल, गोपाल सती , कविता शाह , कृष्ण कुमार सिंगल, रंजन अंथवाल, विशाल कक्कड़ सहित हजारों लोग उपस्थित थे। वही नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम जौंक की नवनिर्वाचित अध्यक्षा बिंदिया अग्रवाल सहित चार सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल उपस्थित थे। वही नगर पालिका मुनि की रेती आर एम आई ग्राउंड ढालवाला में नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम बिजलवान सहित 11 सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की ।