नेशनल गेम्स में जोश भरते धामी

0
50

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड के अन्दर 38वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ होने के बाद उसमें निरसता देखने को मिल रही थी और यह आभास नहीं हो पा रहा था कि राज्य के अन्दर नेशनल गेम्स का महाकुंभ चल रहा है। वहीं नेशनल गेम्स में एक नया जोश भरने के लिए मुख्यमंत्री ने खुद मोर्चा संभाला और वह खिलाडियों में एक नया जोश भरने के लिए खुद स्टेडियम में दस्तक देने लगे और उनके वहां पहुंचते ही खिलाडियों में जहां जोश का संचार देखने को मिला वहीं खेल देखने आये युवाओं ने अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर जो जुनून दिखाया उससे गढवाल और कुमांऊ के स्टेडियम में एक नई क्रांति आते हुए दिखाई दी। मुख्यमंत्री एक नई उमंग के साथ स्टेडियम में खिलाडियों और वहां आये दर्शकों का उत्साह बढाने के लिए जज्बे के साथ वहां अपनी धमक दिखा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम मे बने ट्रैक पर जिस अंदाज में साईकिल चलाकर वहां एक नयापन लाकर दर्शकों को अपनी ओर खींचा उससे अब नेशनल गेम्स मे एक नई धमक दिखाई देने लगी है। मुख्यमंत्री का मानना है कि खेलो का यह महाकुंभ देशभर में एक नई पटकथा लिखेगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य के अन्दर जब 38वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आये थे तो उन्होंने इस खेल महाकुंभ को लेकर बडी घोषणा की थी कि यह महाकुंभ देशभर मे एक नया इतिहास रचेगा। प्रधानमंत्री के साथ मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी खेलों के आयोजनों को लेकर जो उत्साह दिखाया था उसको लेकर राज्यभर के खिलाडियों के मन मे एक उमंग जगी थी कि उनके उत्तराखण्ड में हो रहे 38वें नेशनल गेम्स से राज्य का नाम देशभर में रौशन होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेलों के लिए स्टेडियमों को जिस भव्य रूप से तैयार करवाया उसे देखकर खिलाडियों के मन में भी उत्तराखण्ड सरकार को लेकर एक भावना बनी कि राज्य के अन्दर इन खेलों को कराने के लिए बडे विजन के साथ तैयारी की गई है। शुरूआती दौर मे जब खेलों का आयोजन हुआ तो चंद दिनों तक ऐसा नजर ही नहीं आ रहा था कि राज्य के अन्दर 38वें नेशनल गेम्स चल रहे हैं लेकिन जैसे ही इन गेम्स को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टेडियमों में अपनी एंट्री शुरू की तो उसके बाद से ही इन खेलों में एक नई जान नजर आने लगी और हर तरफ खिलाडियों और दर्शकों में उत्साह की बडी लहर दिखने लगी कि मुख्यमंत्री के आगे आने से इन गेम्स में भी नई रौशनी का उदय हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गढवाल व कुमांऊ में खेलों को देखने के लिए खुद वहां एंट्री कर रहे हैं और जिस उत्साह के साथ वह स्टेडियम में खेलों को देखने के लिए वहां पहुंच रहे हैं उससे वहां मौजूद खिलाडियों में तो एक नई ऊर्जा देखने को मिल रही है वहीं वहां मौजूद दर्शकों में भी मुख्यमंत्री को लेकर एक बडा उत्साह दिखाई दे रहा है। देखने में आ रहा है कि जैसे ही मुख्यमंत्री स्टेडियम मे अपनी एंट्री करते हैं तो उनसे हाथ मिलाने के लिए युवाओं का हुजूम उमड आता है और काफी संख्या में दर्शक उन्हें हाथ हिलाकर अपना अभिवादन करते हैं तो वहीं मुख्यमंत्री भी हाथ हिलाकर व हाथ जोडकर उनके अभिवादन को स्वीकार करते हैं और खुद भी खेल खेलने के लिए वह आगे बढते हैं जिससे अब इन खेलों में एक नयापन दिखाई दे रहा है।

LEAVE A REPLY