वन पंचायतों को अधिक मजबूत बनाने के लिए कार्य करें उप जिलाधिकारी

0
57

देहरादून(नगर संवाददाता)। जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में वन पंचायत समिति गठन को लेकर बैठक की। इस अवसर पर बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों वन पंचायतों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए कार्य करने की जरूरत है और इसके लिए उन्होंने उप जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रो में वन पंचायत गठित नहीं हुई हैं यथा शीघ्र गठित करना सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने वन पंचायत को उनके मौलिक अधिकारों से संपन्न बनाने हेतु उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित डीएफओ से अभिलेख प्राप्त करते हुए वन पंचायतों के सदस्यों को जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वन पंचायत के सदस्यों को उनके अधिकार एवं आमदनी के बारे में विस्तृत जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द वन पंचायत गठित करते हुए, जनपद के समस्त पंचायत वन पंचायत के साथ एक वृहद अधिवेशन आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि वन एवं वन संपदा की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है।
उन्होंने कहा कि जिसे एक योजित तरीके से सम्पादित करना जिला प्रशासन का भूमिका है। इस अवसर पर बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिहं, उप जिलाधिकारी कालसी गौरी प्रभात, देहरादून सदर कुमकुम जोशी, गौरव चटवाल, विकासनगर विनोद कुुमार, चकराता योगेश मेहरा, डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, ऋषिकेश स्मृति परमार एवं समस्त तहसीलदार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY