भारत का मुकुट मणि है उत्तराखंड: योगी

0
53

देहरादून/ पौड़ी(संवाददाता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तराखंड भारत का मुकुट मणि है। उन्होंने देवभूमि के वासियों से अपील की है कि यह देवभूमि है यहां से नशे को दूर करें। यहां अपने पैतृक गांव पंचूर में किसान मेले के शुभारंभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तराखंड देवभूमि है और देवभूमि के अनुरूप देवालयों की स्थापना, शिक्षा के केन्द्रों की स्थापना, हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनने चाहिए और उनकी स्थापना की जानी चाहिए और फारेस्ट कवर भी बढाये जाने चाहिए और जल संरक्षण के लिए कार्य होना चाहिए और खेती बाडी की जरूरत है और खेती बाडी के अत्याधुनिक उपाय को करते हुए आमदनी को बढाने के लिए अपना जो योगदान दे सकते है। उन्होंने कहा कि साधन की समस्या नहीं उसका भरपूर उपयोग करें और एक एक छात्र आत्मनिर्भर के लक्ष्य को अपनाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कहते है कि वोकल फॉर लोकल स्थानीय स्तर पर अपनी जड़ों को मजबूत करते हुए हम विकास कर सकते है और उन्होंने कहा कि जो विकास करेगा वही आत्मनिर्भर बनेगा और वही विकसित भी होगा।
वहीं आज सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पौड़ी जनपद में अपने गांव पहुंचे, जहां विथ्याणी में उन्होंने ब्रम्हलीन राष्ट्रसंत महंत अवेदनाथ महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता की स्मृति में बने आनंद सिंह बिष्ट स्मृति पार्क में 1०० फिट के तिरंगे और दो दिवसीय किसान मिले का उद्घाटन किया। जिला सूचनाधिकारी पौड़ी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबित इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर में प्रवास करेंगे और भतीजे की शादी में शामिल होने के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। काफी लंबे समय के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गांव पहुंच रहे है जिसको लेकर सभी परिवार वालों में खुशी का माहौल है वही प्रशासन की पूरी टीम मौके पर मौजूद रही। उधर यमकेश्वर पौडी गढवाल में देश के प्रथम सीडीएस पदम विभूषण जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें योगी आदित्यानाथ ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति बिपिन रावत की सेवा अविस्मरणीय है, उनके साहस एवं शौर्य को वह नमन करते हैं। मुख्यमंत्री जब अपने पैतृक गांव पहुंचे तो वहां उन्होंने सिर पर उत्तराखण्ड की टोपी धारण की हुई थी और कतार मे खडी एक महिला की गोद में मासूम बच्चे को देखकर योगी आदित्यनाथ उनके पास रूके और उन्होंने उस बच्चे को अपनी गोद मे उठाकर अपना दुलार दिया उसे देखकर वहां मौजूद लोग यह दृश्य देखकर काफी गदगद नजर आये।

LEAVE A REPLY