उत्तराखण्ड में गौ तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन

0
76

देहरादून(संवाददाता)। धामी राज में कोई भी अगर सरकार को ललकारने के लिए जेहाद का रास्ता अपनायेगा तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पडेगा क्योंिक सीएम धामी ने जेहाद के खिलाफ खुली जंग का ऐलान किया हुआ है और राज्य में जहां पर भी गौ तस्करी करने वाले जेहादी सिस्टम को ललकार रहे हैं तो उन्हें पुलिस अपना इकबाल दिखाने से पीछे नहीं हट रही है। सेलाकुई से दो गाय चुराकर सहसपुर इलाके में उनकी हत्या करने वाले तस्करों को पाताल से भी खोज निकालने के लिए पुलिस कप्तान ने खुद मोर्चा संभाल लिया था और वह जेहादियों द्वारा की गई गौ हत्या को लेकर आग बबूला नजर आ रहे थे और उन्होंने सहसपुर, सेलाकुई थाना प्रभारियों के नेतृत्व मे टीम गठित कर उन्हें गौ तस्करों को दबोचने के लिए मैदान में उतारा और चौबीस घंटे बीते भी नहीं थे कि एक बार फिर एक बदमाश मोटर साइकिल पर अपने साथियों के साथ मिलकर फिर गौकशी करने के लिए सहसपुर इलाके मे धमक पडा और संदेह के आधार पर जब पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल लेकर भाग खडा हुआ और अपने आपको पुलिस से घिरा देखकर उसने पुलिस पार्टी पर गोली दाग दी और पुलिस व बदमाश के बीच हुये शूटआउट में बदमाश के पैर मे गोली लगी जिसे फोरन विकासनगर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जहां अस्पताल में बदमाश को देखने पहुंचे पुलिस कप्तान को देखते ही उसने हाथ जोडते हुए फरियाद लगाई कि साहब अब मैं गायों को मारने के लिए कभी जेहाद नहीं करूंगा।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने सहसपुर इलाके मे हुई दो गौकशी की वारदात के बाद जेहादियों को खोज निकालने के लिए खुद मोर्चा संभाला और उन्होंने सहसपुर और सेलाकुई थाना प्रभारियों को चेतावनी दी कि वह गौ तस्करों को पाताल से भी खोज निकाले। पुलिस कप्तान के आदेश पर सहसपुर व सेलाकुई थाना प्रभारी आज तडके सहसपुर क्षेत्र में धर्मावाला चैकपोस्ट पर चैकिंग कर रहे थे तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने के लिए पुलिस ने इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाश द्वारा पुलिस चैकिंग प्वाइंट पर पुलिस के रोके जाने पर न रुककर भाग खडा हुआ और पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर बदमाश द्वारा फायर किया इस पर पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा करने पर ,जवाबी फायरिंग में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर मे गोली लगी और वह घायल होकर जंगल में गिर पडा। पुलिस ने बदमाश को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया।
विकासनगर पहुंचकर कप्तान अजय सिंह व एसपी विकासनगर द्वारा हॉस्पिटल में अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली गई। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर का शातिर गौ तस्कर हैं, बदमाश द्वारा विगत दिवस थाना सेलाकुई मे गौवश की चोरी की सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि आज सुबह भी गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक मे अपने साथियों के पास जा रहा था लेकिन पुलिस की चैकिंग में बदमाश की पुलिस से मुठभेड हो गई और वह घायल हो गया। पुलिस कप्तान ने बताया कि मुठभेड मे घायल बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पकडा गया बदमाश उस्मान उर्फ कालू निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

LEAVE A REPLY