दिल्ली में फतेह का बजेगा बिगुल

0
57

देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए ताबडतोड रोड-शो और जनसभायें करके दिल्लीवासियों के मन में कमल खिलाने की जो अलख जगाई है उसको लेकर मुख्यमंत्री को विश्वास है कि दिल्ली में कमल खिलेगा और कमल खिलाने के लिए दिल्ली की जनता ईवीएम के बटन को इतनी तेजी के साथ दबायेगी कि हर तरफ कमल ही कमल खिलता हुआ नजर आयेगा। मुख्यमंत्री का साफ कहना है कि देश के प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद वहां विकास का जो एक नया अध्याय लिखा जायेगा उसके बाद एक लम्बे दशक तक दिल्लीवासियों को यह याद दिलाता रहेगा कि प्रधानमंत्री आवाम से जो वायदा करते हैं उसे धरातल पर उतारने के लिए वह रात-दिन एक कर देते हैं। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया और जिस जज्बे के साथ मुख्यमंत्री ने वहां आवाम का दिल जीतने के लिए फलावर और फायर अंदाज में अपना प्रचार किया उससे दिल्लीवासी गदगद हुये और भ्रष्टाचारियों को यह भय सता गया कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने आक्रामक प्रचार कर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है उससे दिल्ली में भाजपा एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सकती है?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा हाईकमान की टीम में ऐसे स्टार प्रचारक के रूप में उभरकर सामने आये हैं जो विपक्षी पार्टियों पर आक्रामक रूख अपनाकर उन्हें कटघरे में खडा करके आवाम के दिलों में उन्हें सत्ता से दूर रखने का एक हुनर दिखाते हैं। दिल्ली में लाखों उत्तराखण्ड प्रवासी हैं जो आज राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखण्ड का सच्चा रक्षक मानकर उनके साथ खडे हुये नजर आ रहे हैं। अप्रवासी मुख्यमंत्री को यह विश्वास हमेशा दिलाते आ रहे हैं कि वह चुनावी संग्राम में विपक्षी पार्टियों को नाकार देंगे और सिर्फ कमल खिलाने के लिए ही आगे खडे रहेंगे। लोकसभा चुनाव में किसी ने इस बात को सोचा भी नहीं था कि जहां आम आदमी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत मे है वहां हर तरफ कमल खिल जायेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली लोकसभा चुनाव में भी ऐसे प्रचार किया था मानो वह दिल्ली की राजनीति करते हों क्योंिक वहां जब उनका सडकों पर काफिला रोड-शो के लिए निकलता था तो उनके साथ जनसैलाब उमड पडता था। उत्तराखण्ड प्रवासियों के इलाके में हर तरफ कमल खिलने से भाजपा हाईकमान के सामने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राजनीतिक इकबाल काफी बुुलंद हुआ था। इस बार दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सरकार बनाने के लिए अपना पूरा दम लगा रखा है और एक बार फिर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को लम्बे समय तक सिर्फ दिल्ली मे ही रहकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए रोड-शो और जनसभायें करने का दायित्व सौंपा गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में जहां-जहां रोड-शो किये वहां-वहां आवाम का जनसैलाब जिस जज्बे के साथ उमडा उसे देखकर भाजपा के दिग्गज नेता और दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी गदगद नजर आ रहे हैं और उन्हें साफ आभास हो रहा है कि इस बार उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए आम जनमानस ने कमल खिलाने का मन बना लिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का साफ कहना है कि दिल्ली की जनता यह जान चुकी है कि दस साल से दिल्ली में भ्रष्टाचार का जो तांडव होता रहा है वह अब उन्हें पता चल चुका है इसलिए दिल्लीवासियों ने डबल इंजन की सरकार बनाने का संकल्प ले लिया है और इस संकल्प को कल वह पूरा करने के लिए मतदान स्थलों पर बडी संख्या में आगे आने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उन्हें आम जनमानस के मन में कमल खिलाने का जो जोश दिखा है उससे उन्हें विश्वास है कि दिल्ली में कमल खिलाने के लिए कल जनता घरों से पोलिंग बूथों पर आयेगी और वह ईवीएम के बटन को इतनी जोर से दबायेगी कि हर तरफ कमल खिलता हुआ ही नजर आयेगा।

LEAVE A REPLY