प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड की नैसर्गिक सुंदरता का निहारने के लिए हर साल लाखों सैलानी यहां आते हैं। वादियों की अलौकिक सुंदरता हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। इस आकर्षण की पराकाष्ठा अनुमान उस वक्त जब बॉलीवुड की फिल्मी हस्तियों ने यहां की खूबसूरती को निहारा और यहां कार्य करने में अपनी रूचि को उजागर किया। इस उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शिता ही कहेंगे कि उन्होंने फिल्मी सितारों की उत्सुक्ता को समझा और उन्हें यहां पर फिल्म, वेब सीरीज, शॉर्ट फिल्म को फिल्माने के लिए मुफीद वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए। उत्तराखण्ड में विकास के नए-नए उदाहरण को प्रस्तुत करने में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोई कसर नहीं छोड़ते। ऐसे में अब उन्होंने अब विकास के एक नए अध्याय को डबल एंगल दे दिया है। एक तरफ जहां उन्होंने फिल्मी सितारों को उत्तराखण्ड की वादियों में शूटिंग करने की अनुमति देकर यहां की प्राकृतिक सुंदरता को और व्यख्यान्वित किया है वहीं दूसरी तरफ उन्होंने प्रदेश में सेलेब्रिटी टूरिजम को भी बढ़ावा दिया है। सेलेब्रिटी टूरिजम के चलते अब राज्य में बॉलीवुड के कई विख्यात सितारे यहां लगातार आ रहे हैं और उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों से रूबरू हो रहे हैं। विकास की एक नई इबारत लिखने की दिशा में कदम उठा रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निरंतर इसी कोशिश में लगे रहते है कि हर तरह से उत्तराखण्ड की ख्याति बुलंदियों पर पंहुचे। इसी कोशिश में उनका यह नया कदम एक नए मील के पत्थर को स्थापित करता हुआ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास के इस नए उदाहरण के चलते अब उत्तराखण्ड में अक्सर यही सुनने को मिलेगा, ”लाइट, कैमरा, एक्शन” और फिल्मी सितारों द्वारा की जाने वाली शूटिंग की चकाचौंध से अब उत्तराखण्ड और चमकता हुआ दिखाई देगा।
पूरे विश्व में देवभूमि के नाम से विख्यात उत्तराखण्ड राज्य अब शूटिंग के लिए बालीवुड के कलाकारों की पसंदीदा जगह बन चुका है। राज्य बनने से पहले और राज्य बनने के बाद दर्जनों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी हैं। वहीं बीते कुछ सालों से ओटीटी के लिए कई वेब सीरीज की भी शूटिंग उत्तराखंड में हो चुकी है। शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, यामी गौतम स्टार फिल्म बत्ती गुल, मीटर चालू की शूटिंग उत्तराखंड के टिहरी में हुई थी। शाहिद और श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए गढ़वाली भाषा सीखी। फिल्म का तकरीनब 6० फीसद हिस्सा टिहरी और आसपास के इलकों में हुआ था। फिल्म का निर्देशन नारायण सिंह और निर्माण भूषण कुमार ने किया था। फिल्म की कहानी बिजली चोरी पर थी। सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ की शूटिंग उत्तराखंड में हुई थी। बीते दिनों कश्मीरी पंडितों को लेकर चर्चा में चल रही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्सÓ की 9० प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड की वादियों में हुई थी। वहीं हाल ही में ओटीटी पर प्रदर्शित हुई वेब सीरीज ग्यारह-ग्यारह की शूटिंग भी उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में हुई थी।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह विकास का नया मॉडल है जिसमें वह बड़ी बड़ी हस्तियों को उत्तराखण्ड में आकर यह शूटिंग करने का न्यौता दे रहे है ताकि यहां जनता को व्यवसाय के नए अवसर प्राप्त हों। उन्होंने फिल्मी सितारों को उत्तराखण्ड की वादियों में शूटिंग करने की अनुमति देकर यहां की प्राकृतिक सुंदरता को और व्यख्यान्वित किया है वहीं दूसरी तरफ उन्होंने प्रदेश में सेलेब्रिटी टूरिजम को भी बढ़ावा देने की दिशा में भी एक ठोस कदम उठाया है। सुगबुगाहट अब इस बात की भी होने लगी है कि जल्द ही ऐसा समय आएगा कि जब विदेशों से फिल्मी सितारे उत्तराखण्ड की हसीन वादियों में शूटिंग करने आएंगे और सूबे की घाटियां ‘लाइट, कैमरा, एक्शनÓ के स्वरों से गूंजायमान होंगी।