प्रवासी उत्तराखंडी ब्रांड एम्बेसडर बनकर देश दुनियां में करें काम

0
52

देहरादून(नगर संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रवासी उत्तराखंडियों का लाभ उनके पैतृक स्थानों पर आये और उनके अनुभवों का लाभ अपने पैतृक गांवों को मिलेगा और उसमें बड़ी संख्या में गांवों को गोद ले रहे है और वहां पर कार्य आरंभ कर रहे है। उन्होंने कहा कि पूर्व में सभी प्रवासियों से अनुरोध किया था और अपने अपने पैतृक स्थानों पर आये और देश दुनियां के तीस लोगों ने अनेक गांव गोद ले लिये है और सरकार की ओर से जो भी सहयोग दिया जायेगा।
यहां मसूरी रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि और प्रवासी राज्य के ब्रांड एम्बेसडर बने और देश विदेश में काम करें। उन्होंने कहा कि सभी ने कहा है कि हम नया उत्तराखंड देख रहे है। उन्होंने कहा कि दून में इनवेस्टर समिट किया था और सभी विभागों में गहन समीक्षा की और समीक्षा ही नहीं की और राज्य में जिनक उद्योग चलते है और गहन मंथन दिन भर का किया और उन्होंने सुझाव दिये और तीस से अधिक पॉलिसी बनाई गई।
उन्होंने कहा कि जो लोग यहां निवेश करना चाहते है और उ़द्योग लगाना चाहते है और रोजगार पैदा करना चाहते है और नई नीतियां और टूरिज्म, इंडस्ट्री, ऑटोमोबाइल आदि की पालिसी तैयार की और 8० हजार करोड में ग्राउंडिंग पर कार्य शुरू हो गया है और हमारे राज्य को भी एक कोरिडोर मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ऊर्जा मंत्री आर के सिंह, मनोहर खटटर, जल शक्ति मंत्रालय आदि से अनुरोध किया गया और राज्य में हाइड्रो की बहुत जरूरत है और पोटिन्श्यिल को सभी तरीके से उपयोग में नहीं लाये है और गंगा के अतिरिक्त अन्य परियोजनायें जो रूकी हुई है वह भी स्वीकृत हो। उन्होंने कहा कि प्रवासी प्रकोष्ठ गठित कर दिया गया है और इस प्रकोष्ठ के माध्यम से प्रवासी जुड़े रहेंगें।
उन्होंने कहा कि विदेशों व पूरी दुनियां में रहने वाले प्रवासियों के साथ ही यह वर्ष कुछ खास होने वाला है और राज्य में जल्दी ही यूसीसी लागू करने वाले है और इस वर्ष हमें 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी मिली है और यह आयोजन बहुत बडा अवसर है और शानदार होगा ऐतिहासिक होगा और देवभूमि खेलभूमि के रूप में विकसित होगी। उन्होंने कहा कि देश में भी प्रवासियों का सम्मेलन किया गया था और सभी प्रवासियों से अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि हमारी आर्थिकी को बढाने के लिए कारगर सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि जियोथर्मल पर एमओयू जल्द हो जायेगा और वैकल्पिक ऊऊर्जा कि इस क्षेत्र में तेजी के साथ आगे बढ़ रहे है। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में मुख्य सचिव राधा रतूडी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY