देहरादून/ नई दिल्ली(संवाददाता)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नये साल की शुरूआत से ही हमने उत्तरी राज्यों के लिए एक मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर स्थिति का जायजा लेने के लिए कॉन्फ्रेस बुलाई है और ड्रग्स के खिलाफ हमारी लडाई को मजबूत आधार दिया है और इसी का नतीजा है कि हमारा ड्रग्स के खिलाफ अभियान पुख्ता हुआ है।
यहां मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर आयोजित कॉंफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दो साल से क्षेत्रीय ड्रग्स के खिलाफ लडाई का रिब्यू करते है और चर्चा करते है और भारत का गृह मंत्रालय राज्यों के साथ साझा करते हुए और राज्य सरकार का साझा और मजबूत आधार दिया है जिसमें कोई दो राय नहीं है ओर इसी का नतीजा है कि ड्रग्स के खिलाफ अभियान पुख्ता हुआ है और वर्ष 2०24 में जब डग की मूल्यों का रिकार्ड तोडकर सोलह हजार नौ सौ करोड की ड्रग्स जब्त कर ओर यह आजाादी का सबसे बडा आंकडा है और यह पर्याप्त नहीं है और चुनौती को देखते हुए मजबूती के साथ समय समय पर समयानुकूल रणनीति बनाकर आगे बढना होगा।
उन्होंने कहा कि इस कांफ्रेस का आयोजन किया है और मोदी की संकल्पना है कि भारत सर्व प्रथम हो और इस प्रकार के भारत का निर्माण करना है और नशा मुक्त भारत बनाना है और केन्द्र व राज्य मिलकर एक प्लेटफार्म पर आकर और मनोयोग के साथ योगदान देकर यह विजय प्राप्त करनी ही पडेगी और इस दिशा में मादक द्रव्यों को जलाने का एक पखवाडा चालू किया है और एक लाख किलोग्राम मादक द्रव्य का मूल्य 86 सौ करोड रूपये है और छह दिनों में इसे जलाया जायेगा और इससे मजबूत संदेश जनता के बीच जाने वाला है और गर्वमेंट एप्रोच के साथ आगे बढना है और संकल्पवान है और यह प्रयास वर्ष 2०25 में और बेहतर होगें।
उन्होंने कहा कि और भोपाल की आंचलिक कार्य का शुभारंभ किया गया है और मानस एप्प् विस्तारीकरण का काम पूरा कर लिया गया है और इस पर त्वरित कार्यवाही कर टोल नंबर की हम सब की जिमेदारी है और 25 हजार लोगों ने इस पर संदेश दिया है और इसके लिए ठोस परिणाम निकालना है और कार्य कर यह नशामुक्त भारत का एक महत्वपूर्ण उपक्रम बन जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। शाह ने कहा कि दस साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डग के खिलाफ ठोस कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के साथ ही साथ अधिकारियों को मिलकर इस पर कार्य करना होगा।