पुष्कर ने नये अंदाज से बिछाई चौसर

0
21

देहरादून(संवाददाता)। मुख्यमंत्री ने सत्ता चलाने के लिए एक नये ढंग की चौसर बिछाकर उसमे गोटियां फिट कर रखी हैं और इन गोटियों को राज्यहित मे वह आगे बढ़ा रहे हैं उससे विपक्ष चारो खाने चित नजर आ रहा है और उन्हें मुख्यमंत्री की इस चाणक्य राजनीति की चाल समझ ही नहीं आ रही है कि वह उस चाल को कैसे भेदकर अपने दल को मजबूत करने की दिशा मे आगे बढ़ सकें?
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सत्ता संभाले मात्र कुछ अरसा ही हुआ है लेकिन उन्होंने सभी विपक्षी दलों में अपनी सफल राजनीति के चलते इतनी बेचौनी पैदा कर दी है कि उन्हें यह समझ ही नहीं आ रहा कि उनकी भविष्य की राजनीति कैसी होगी। मुख्यमंत्री ने अपने अल्प कार्यकाल में उत्तराखण्ड को विकास की नई उडान पर ले जाने के लिए जिस जज्बे के साथ सत्ता चलाने का साहस दिखा रखा है वह आवाम को खूब रास आ रहा है और आवाम भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धाकड़ मुख्यमंत्री का खिताब देने से पीछे नहीं हट रही। मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी ने मातृशक्ति को जिस तरह से आगे ले जाने की दिशा में काम शुरू कर रखा है उससे महिलाओं के मन में मुख्यमंत्री पुष्कर ंिसह धामी को लेकर एक बडा उत्साह नजर आ रहा है। राज्य के अन्दर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राजनीतिक इकबाल कितना बुलंद हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष के लिए लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष को राजनीतिक पिच पर चारो खाने चित करने के लिए जो नये अंदाज मे चौसर बिछाकर उस पर अपने मुताबिक गोटियां फिट की थी उसी का परिणाम रहा कि उत्तराखण्ड के अन्दर भाजपा को लोकसभा चुनाव मे एक बार फिर प्रचंड जीत मिली। कुल मिलाकर कहा जाये तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सत्ता चलाने के लिए जो राजनीतिक चौसर बिछाकर अपनी गोटियां फिट की हैं उससे विपक्ष राजनीतिक पिच पर धडाम हो रखा है?

LEAVE A REPLY