मोदी का प्रणाम बोलने को सड़कों पर उतरे पुष्कर

0
27

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऋषिकेश की जनसभा मे आवाम को अपना प्रणाम कहा था और इस प्रणाम और राम-राम के संदेश को जनता तक पहुंचाने का जिम्मा मुख्यमंत्री को सौंपा गया तो मुख्यमंत्री ने आज खटीमा मे सुबह की सैर मे राह चलते लोगों से संवाद करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री का प्रणाम और राम-राम कहा। मुख्यमंत्री ने कुमांऊनी बोली मे बुजुर्गों को प्रधानमंत्री का प्रणाम और राम-राम का संदेश दिया तो आवाम भी प्रधानमंत्री को अपना आशीर्वाद देते हुए दिखाई दी तो वहीं एक बुजुर्ग व्यक्ति को जब मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का प्रणाम और राम-राम का संदेश दिया तो वह यहां तक कह गये कि उत्तराखण्ड मे तब तक भाजपा की सरकार चलती रहेगी जब तक वह प्रधानमंत्री नहीं बन जाते।
आज सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा की सडको पर पैदल ट्रेक सूट पहनकर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले और सडक पर उन्हें जो भी मिला हाथ जोडकर उन्होने उसका हाल चाल पूछा और रास्ते मे मिले बुजुर्गों को उन्होंने हाथ जोडकर कुमांऊनी बोली मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रणाम व राम-राम का संदेश दिया। कुमांऊनी भाषा मे आवाम से मुख्यमंत्री बोले कि मोदी ज्यू ले सभै लीजि राम-राम कै रा……..सभै लोगों क घर-घर तक मोदी ज्यू क प्रणाम…….सभै देवी-देवता लीजि मोदी ज्यू की राम-राम! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुजुर्गों को बताया कि कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऋषिकेश मे जनसभा करने के लिए आये थे तो उन्होंने सबको अपना प्रणाम और राम-राम का संदेश देने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने लोगों से चुनाव मे अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई जिम्मेदारी सौंपते हैं तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद उस जिम्मेदारी को अपने हाथ मे लेकर उस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आगे निकल पडते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी कहा था कि बढ़ों का आशीर्वाद मेरे लिए ऊर्जा है साथ ही नवरात्र का पर्व चल रहा है, उत्तराखण्ड मे देवी देवताओं की महिमा होती है अपने-अपने क्षेत्र के देव-देवताओं में जाकर शीश नवाकर मेरी तरफ से पार्टी के लोग प्रणाम बोले। आज सुबह जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा की सडको पर पैदल निकलकर बडे-बुजुर्गों को नरेन्द्र मोदी का प्रणाम व राम-राम का संदेश देने के लिए आगे बढ़े उसे देखकर साफ नजर आ गया कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के हर शब्द का किस तेजी के साथ अनुसरण कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY