पुष्कर ने छेड़ा राजनीतिक सुर

0
17

देहरादून। लोकतंत्र के महाकुंभ के लिए मैदान सज चुका है। इस महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी मैदान में उतर चुके हैं। इस महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद कौन-कौन ‘तरÓ जाएगा, इस रहस्य से पर्दा तो चार जून को ही उठेगा लेकिन उससे पहले ऐसा बहुत कुछ होगा, जिसको देखकर जनता इस चुनावी समर का आनंद जरूर उठाएगी। उत्तराखण्ड में लोकसभा चुनाव पहले चरण में, यानि कि 19 अप्रैल को होने हैं और इसको लेकर जो राजनीतिक दल सबसे ज्यादा एक्टिव नजर आ रहा है, वह है भारतीय जनता पार्टी। इस कथन का प्रमाण इस बात से लग जाता है कि मात्र कुछ दिनों के अंतराल में ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अपने पसंदीदा राज्य में दो बार दौरा कर चुके हैं। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी उत्तराखण्ड में जीत की हुंकार भर चुके है। कहते है कि तस्वीरें अपने आप में बहुत कुछ कह जाती है। आज की सभा की जो तस्वीरें प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ‘क्राईम स्टोरीÓ को प्राप्त हुई हैं, उनका अवलोकन करके ऐसे प्रतीत हो रहा है मानो एक ओर से उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजनीति के सुर छेड़ रहे हो, तो उनके सुरों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थाप दे रहे हो। इस संगीतमय राजनीति का लक्ष्य मात्र एक है, आठ दिन, सूबे की पांचों सीटें ÓइनÓ…।
उत्तराखण्ड की पांचो लोकसभा सीटों को जीतने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की जनता के सामने राजनीतिक सुर छेड दिये हैं और उन्होंने राज्य की आवाम से आह्वान किया है कि उत्तराखण्ड के विकास के लिए राज्य की पांचो लोकसभा सीटों पर वह कमल खिलायें जिससे एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया जाये। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उत्तराखण्ड मे दो बार आकर आवाम के सामने जीत की थाप बजा दी है और उन्होंने गढवाल व कुमांऊ मे साफ संकेत दिया है कि उत्तराखण्ड का विकास मोदी की गारंटी है। आवाम मोदी की गारंटी पर यकीन कर रहा है और उसी के चलते आवाम को यह दिखाई देने लगा है कि उत्तराखण्ड की पांचो सीटो पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राजनीतिक सुर और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आवाम के सामने जीत की जो थाप बजा दी है उससे भाजपा के पांचो प्रत्याशियों के चेहरे चमकते हुए नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY