साहिया(संवाददाता)। जौनसार के समाल्टा गांव की युवती की दून अस्पताल में मौत पर आज साहिया बाजार में दून अस्पताल की लापरवाही के खिलाफ महिलाओं और पुरुषों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया ,परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की गई। विरोध करने वाले ग्रामीणो का आरोप था कि इलाज के लिए आये मरीजों को रात्रि में डाक्टर नहीं देखते और उनके स्थान पर ट्रेनिंग करने वाले स्टाफ को मरीजों की देखभाल करने के लिए आगे किया जाता है और अगर युवती को गलत इंजेक्शन न लगाया होता तो उसकी मौत न होती। ग्रामीणों में जिस तरह से अस्पताल प्रशासन के लिए बडी नाराजगी देखने को मिल रही है उसे देखते हुए साफ नजर आ रहा है कि राज्य के स्वास्थ्य सचिव दिल्ली से लौटने के बाद खुद इस मामले की गम्भीरता को परखते हुए जांच के आदेश देंगे और जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ वह कार्यवाही करने से पीछे भी नहीं हटेंगे। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य सचिव लगातार उत्तराखण्ड के सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा बेहतर करने की दिशा में काम कर रहे हैं लेकिन दून अस्पताल में एक युवती की लापरवाही से मानी जा रही मौत ने सरकारी अस्पताल में इलाज की व्यवस्था पर एक सवालिया निशान लगा दिया है?
18 वर्षीय युवती की मंगलवार रात दून अस्पताल में मौत पर साहिया क्षेत्र के लोगो में आक्रोश है,मृतक लड़की निशा के पिता गोपाल का आरोप है की उनकी बेटी को मंगलवार रात तेज बुखार होने पर पहले वह विकासनगर निजी अस्पताल ले गए,वहां बेड खाली न होने की वजह से दून अस्पताल ले गये।रात को दून अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया,बगल के बेड पर जहर केस का मरीज भर्ती था,जहर खाने वाले मरीज को लगने वाला इंजेक्शन निशा को लगा दिया गया। जिससे निशा के मुंह पर खून आने लगा और कुछ ही देर बाद निशा की मौत हो गई। जिसके बाद दून अस्पताल में परिजन द्वारा विरोध किया गया, जिससे निशा के मां के साथ भी अस्पताल के स्टाफ ने अभद्रता की गई।
मृतक युवती निशा के गृह क्षेत्र साहिया में आज दून अस्पताल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है की गरीब व्यक्ति ईलाज के लिए दून अस्पताल जाते है लेकिन अस्पताल में डॉक्टर मरीज को देखने के लिए भी तैयार नहीं होते,जो ट्रेनिग वाला स्टाफ होता उनसे ही कार्य करवाया जाता है गरीब मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है दून अस्पताल में,ग्रामीणों की मांग है की निशा के परिवार को 2० लाख मुआवजा दिया जाए और दून अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज हो। विरोध प्रदर्शन में,समाजसेवी मोहन लाल शर्मा,व्यापार मंडल अध्यक्ष साहिया विनोद कुमार भसीन,मंडल अध्यक्ष प्रवीन चौहान,रीता देवी,प्रियंका,सुशीला देवी, बरो देवी,भीम दत्त वर्मा,बलबीर राठौर,कुंदन चौहान,संजय शर्मा सहित अन्य पुरुष और महिलाएं विरोध प्रदर्शन में मौजूद थी।