आप कार्यकर्ताओं ने फूंका केन्द्र सरकार का पुतला

0
102

देहरादून(नगर संवाददाता)। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन कर पुतला फूंका।
यहां आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ता लैंसडाउन चौक पहुंचे और वहां पर आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह को ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के विरोध में जमकर नारेबाजी की और केन्द्र सरकार का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि लगातार विपक्षी दलों के नेताओं को सीबीआई व ईडी के माध्यम से डराने व धमकाने का काम केन्द्र की मोदी सरकार कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार के हाथों में खेलने वाली सीबीआई व ईडी बेवजह विपक्ष को परेशान करने की एक सोची समझी साजिश है और बीते रोज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पूरी तरह से गैर कानूनी है। उन्होंने कहा कि सभी जानते है कि जब से देश के 26 राजनीतिक दलों ने मिलकर के इंडिया गठबंधन बनाया है, तब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की नींद उड़ी हुई है। वक्ताओं ने कहा कि गठबंधन में शामिल 26 दलों को पिछले 2०19 के लोकसभा चुनाव में 62 प्रतिशत वोट मिला था, जबकि एनडीए गठबंधन को मात्र 37 प्रतिशत ही वोट मिला।
वक्ताओं ने कहा कि इंडिया गठबंधन जब मिल करके प्रधानमंी नरेन्द्र मोदी के एनडीए गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ेगा तो ऐसे में भाजपा को 2०24 के लोकसभा चुनाव में बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ेगा। वक्ताओं ने कहा कि इस कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी मोदी सरकार की गलत नीतियों का, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के काले कारनामों को जनता के सामने उजागर करने वाले देश के उन सभी राजनेताओं को अलग अलग तरीके से डरा रही है। उनमें से सबसे प्रमुख चेहरा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह है तथा उन्हें ईडी के माध्यम से गिरफ्तार किया गया। वक्ताओं ने कहा कि दस घंटे की पूछताछ व तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला। वक्ताओं ने कहा कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी द्वारा 1० घंटे की तलाशी के बाद एक भी ऐसा प्रमाण नहीं मिला जिसको उनके खिलाफ सबूत बनाया जा सकता है। वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार की इस प्रकार की नीतियों का पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा और इसके लिए पार्टी सदन से लेकर सडक तक आंदोलन चलायेगी। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर पुतला फूंकने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर आर पी रतूडी, रविन्द्र आनंद, आजाद अली, कमलेश रमन, उमा सिसौदिया, हिम्मत सिंह बिष्ट आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY