अजय के अल्टीमेटम से बेनकाब हुआ लुटेरा

0
64

प्रमुख संवाददाता
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने राज्य को अपराधमुक्त करने का संकल्प ले रखा है और इसी के चलते उन्होंने सभी जनपदों के पुलिस कप्तानों को अपराधियों, माफियाओं और जालसाजों की नाक मे नकेल डालकर उन्हें उत्तराखण्ड से खदेडने का साफ संदेश दिया हुआ है इसके साथ उन्होंने राज्य की युवा पीढी को नशे से बचाने का वचन ले रखा है और उसी के चलते उन्होंने उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री बनाने की दिशा में अपनी सख्ती दिखा रही है। मुख्यमंत्री के अपराधमुक्त विजन को आगे बढाने के लिए जनपद के पुलिस कप्तान भी आगे बढते हुए नजर आ रहे हैं और जैसे ही बसंत विहार के मोहित नगर में एक महिला को बंधक बनाकर चाकू की नोक पर उससे जब लाखों की लूट की गई तो पुलिस कप्तान ने बसंत विहार थाना प्रभारी को 48 घंटे के भीतर लुटेरे को सलाखों के पीछे पहुंचाने का अल्टीमेटम दिया था। पुलिस टीमों ने लुटेरे को दबोचने के लिए ऑपरेशन चलाया और आखिरकार उस लुटेरे का चेहरा बेनकाब कर दिया गया जिसने महिला को आतंकित कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जेल से छूटने के चंद दिन बाद ही अपराधी ने इस वारदात को अंजाम दिया। अंकित ठाकुर उर्फ गटर अब सलाखों के पीछे पहुंच गया और लूटे गये सामान को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
बसंत विहार के मोहित नगर की लेन नम्बर नौ में अकेली रहने वाली महिला नम्रता वोहरा के घर में लगभग 25-26 वर्षीय एक बदमाश एक दिन पूर्व रात्रि में घुस आया था और उसने महिला को चाकू दिखाकर कहा कि आंटी मुझे पैसे दे दो नहीं तो मैं आपको मार डालूंगा। महिला के गले पर चाकू रखने के बाद बदमाश ने महिला से पैसा और जेवर रखे जाने का स्थान पूछा और उसके बाद वह घर से लगभग सात-आठ लाख रूपये के जेवरात और लगभग पचास हजार रूपये लूट कर फरार हो गया था। लूट की घटना को जिस तरह से सिर्फ एक ही बदमाश ने अंजाम दिया उससे यह सवाल उठे कि क्या ऐसी वारदातें पूर्व में भी हुई थी जिसमें सिर्फ एक बदमाश ने ही चाकू के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया हो? पुलिस ने जब मौके पर छानबीन की थी तो उसे वहां से एक पैन बरामद हुआ था और चर्चा है कि वह विदेशी पैन नजर आ रहा था जिसको देखकर पुलिस टीमें यह पता लगाने में जुट गई कि आखिर यह बदमाश प्रोफेशनल है या फिर उसने महिला के बारे में पूरी जानकारी रखने के बाद वहां लूट करने की योजना बनाई थी? लूट की इस वारदात के बाद पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बसंत विहार थाना प्रभारी को 48 घंटे के भीतर वारदात का खुलासा करने के आदेश दिये थे और एक टीम का गठन कर उसे लुटेरे की तलाश में लगाया गया था। पुलिस कप्तान लगातार इस मामले की मॉनिटिरंग खुद कर रहे थे और उन्होंने लुटेरे को पकडने के लिए ऐसा जाल बिछाया कि उसका चेहरा पुलिस के सामने बेनकाब हो गया था और उसके बाद उसे दबोचने के लिए पुलिस और लुटेरे के बीच आंख-मिचोली का खेल शुरू हुआ और आखिरकार पुलिस टीम ने शातिर अपराधी अंकित ठाकुर उर्फ गटर को लूट के सामान के साथ दबोच लिया।
वहीं आज दोपहर पुलिस कप्तान अजय सिंह मोहित नगर में घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और उन्होंने नम्रता वोहरा से बातचीत की और बदमाश के बारे में सारी जानकारी ली और उन्हें बताया कि लुटेरे को लूट के सामान के साथ पकड लिया गया है। कप्तान ने महिला को बताया कि अब पुलिस को यह हिदायत दी गई है कि जो बुजुर्ग या महिलायें घर में अकेली रहती हैं वहां पुलिस गश्त करेगी और समय-समय पर वह उनसे बातचीत करने के लिए भी उनके पास भी आयेगी कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है इसके साथ ही उन्हें इलाके में गश्त करने वाली चीता पुलिस के मोबाइल नम्बर भी दिये जायेंगे कि अगर उन्हें कभी भी कोई परेशानी हो तो वह उन नम्बरों पर मद्द के लिए फोन करें जिसके बाद पुलिस वहां आकर उनकी मद्द के लिए आगे खडी हुई रहेगी। इलाके की पार्षद अमिता सिंह ने पुलिस कप्तान से कहा कि वह इलाके में गश्त का ऐसा प्रबन्ध करें कि उसे देखकर किसी भी अपराधी के मन में इलाके के अन्दर अपराध करने का दुसाहस न हो।

LEAVE A REPLY