नैनीताल(संवाददाता)। जनपद के पुलिस कप्तान ने नशा तस्करों के खिलाफ बडा अभियान चला रहा है और इसी के चलते एक नशा तस्कर को बडी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया है तथा यह पता लगाया जा रहा है कि वह चरस कहां कहां से लाता था और इसकी सप्लाई उसे कहां करनी थी। पुलिस कप्तान का कहना है कि मुख्यमंत्री के विजन नशामुक्त को धरातल पर उतारने के लिए पुलिस टीमें लगातार अभियान चलाये हुए है और एक एक नशा तस्कर को सलाखों के पीछे पहुंचाना ही उनका मिशन है।
पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि एसओजी और थाना मुक्तेश्वर की संयुक्त पुलिस टीम ने धानाचुली बैंड मुक्तेश्वर के समीप चैकिंग के दौरान एक युवक को हिरासत में लिया तो उसके पास से दो किलो 2०० ग्राम चरस बरामद हुई। नशा तस्कर से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम उज्जवल सिंह निवासी नैनीताल बताया। पुलिस कप्तान ने बताया कि जनपद पुलिस नशा तस्करों की कुंडली खंगाल रही है और एक एक नशा तस्कर को सलाखों के पीछे पहुंचाना ही पहला विजन है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों की कुंडली खंगाली जा रही है और उनका डाटा तैयार किया जा रहा है कि वह कब से इस धंधे में लिप्त है और उनके गेंग में कौन कौन लोग शामिल है।