दलित उत्पीडऩ पर कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा

0
108

देहरादून(नगर संवाददाता)। भाजपा सरकार की जन विरोधी एवं दलित उत्पीडन व हत्या के साथ ही साथ अनूसूचित जाति, जनजाति विरोधी, गरीब विरोधी एवं महिला विरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेसियों का गुस्सा फूट गया और प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा गांधी पार्क में एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन करने के बाद बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सचिवालय कूच किया। जैसे ही जुलूस सचिवालय की ओर कूच किया तो पुलिस ने सुभाष रोड पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस बीच प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई और कुछ कार्यकर्ता बैरीकैडिंग पर चढ गये लेकिन पुलिस ने सभी को वहां से हटा दिया और सभी वहीं बैरीकैडिंग पर धरने पर बैठ गये।
यहां बडी संख्या में प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के बैनर तले कार्यकर्ता गांधी पार्क के बाहर इकटठा हुए और वहां पर धरना प्रदर्शन करने के बाद सचिवालय कूच किया। जैसे ही जुलूस सचिवालय की ओर कूच किया तो पुलिस ने सुभाष रोड पर बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया और इस बीच प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई और कुछ कार्यकर्ता बैरीकैडिंग पर चढ गये लेकिन पुलिस ने सभी को वहां से हटा दिया और सभी वहीं बैरीकैडिंग पर धरने पर बैठ गये। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि लगातार प्रदेश भर में दलितों पर अत्याचार हो रहे है और उनकी हत्यायें की जा रही है जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि बेलडा कांड में एक दलित युवक की हत्या, दूसरे दलित युवकी की पुलिस कस्टडी में मौत, पुलिस ेन आरोपितों दबंगों के साथ मिलकर निर्दोष दलित महिलाओं व बच्चों को घरों से निकालकर उनकी निर्मम पिटाई की और यहां तक की पूर्व में इस मामले की आयुक्त गढ़वाल मंडल और आईजी पुलिस गढवाल मंडल से निष्पक्ष जांच कराकर पीडितो ंके साथ न्याय किये जाने का आश्वासन दिया गया लेकिन आज तक इस ओर कुछ नहीं हो पाया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि बेलडा कांड सहित अन्य पीडितों को न्याय दिलवाने की नैतिक जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की है और राज्य सरकार ने अभी तक पीडित परिवार को न्याय नहीं दिया है और ऐसे ही दलितों के कितने ही केस है जिनका आज तक समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि दलित युवतियां लापता है और उन्हें ढंढने का काम नहीं किया गया है। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक अनुपमा रावत सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र ही कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक अनुपमा रावत, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष दर्शन लाल, महानगर अध्यक्ष डाक्टर जसविन्दर सिंह गोगी, मोहन काला, अनिल नेगी सहित अनेकों कांग्रेसजन शामिल रहे।

LEAVE A REPLY