विकासनगर (देहरादून) उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां एक तरफ देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश से सरकारी भूमियों को कब्जा मुक्त करने का काम युद्ध स्तर पर कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ रसूखदारों व सफेद पुरुषों के संरक्षण में सरकारी भूमि व नालों खोलो पर कुछ भू माफिया कब्जा करने से बिल्कुल भी चूक नहीं रहे? सीधे तौर पर कहा जाए तो उत्तराखंड प्रदेश के साफ छवि के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी साफ छवि पर उनके ही सरकार में रसूखदार लोग उनकी छवि को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे?
मामला ग्राम पंचायत कुंज से सामने आया है जहां एक अंजान चेहरे ने बिना एमडीडीए के अनुमति के प्लाटिंग तो की ही है और ऊंचे दामों में प्लाटिंग कर भूमि को बेचने का काम कर रहा है। वही साथ-साथ सरकारी भूमि के साथ नल खेल की जमीन को भी कब्जे में लेकर प्लाटिंग कर बेचने का काम कर रहा है जिसकी शिकायत 8 फरवरी 2०23 को ग्राम प्रधान कुंज द्वारा जिला अधिकारी देहरादून से की थी परंतु भू माफिया की रसूखदारों के वह सफेद पुरुषों के साथ गांठ के चलते हैं अवैध कब्जे की भूमिका मामला ठंडा बस्ती में डाल दिया गया था। वही ग्राम पंचायत कुंजा की कुछ ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करते हुए हाल ही में एसडीम विकासनगर को फिर से एक शिकायती पत्र दिया। शिकायती पत्र के माध्यम से बताया गया कि ग्राम समाज की लगभग 5 बीघा भूमि पर एक अंजान चेहरे द्वारा अवैध ढंग से कब्जा कर ऊंचे दामों मैं बेचने का काम किया जा रहा है वही शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उक्त ग्राम समाज की भूमि पर सरकारी योजना से बना शौचालय व लाखों रुपए की सरकारी धन से बना आवास में ध्वस्त कर सरकारी भूमि को प्लाटिंग में तब्दील करने का काम किया जा रहा है। हैरानी वाली बात है कि एक ओर तो राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जनपद की डीएम सोनिका सिंह भू-माफियाओं पर नकेल लगाने के लिए आगे आ रखे हैं और वहीं अगर ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने का दुसाहस हो रहा है तो यह कई सवालों को जन्म दे रहा है ऐसे में डीएम को खुद इस कब्जे का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने के लिए आगे आना पडेगा तभी भू-माफियाओं के मन में एक डर दिखाई पडेगा।