भू-माफियाओं-धोखेबाजों से आवाम की रक्षा करेंगे अजय

0
111

देहरादून(प्रमुख संवाददाता)। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने आवाम को वचन दे रखा है कि उत्तराखण्ड को भयमुक्त कराना उनका पहला कर्तव्य है और अब राज्य के अन्दर एक भी भू-माफिया और धोखेबाज बच नहीं पायेंगे। मुख्यमंत्री के विजन को धरातल पर उतारने के लिए कप्तान ने सौगंद ली है उस सौगंद को सच साबित करने के लिए उन्होंने भू-माफियाओं और धोखेबाजों पर बडी नकेल लगाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है और उन्होंने साफ संदेश दिया है कि भू-माफियाओं और धोखेबाजों से आवाम को बचाना उनका पहला मिशन है और इसी मिशन के चलते उन्होंने बहुचर्चित रजिस्ट्री घोटाला प्रकरण में मुजफ्फरनगर के कुख्यात गैंगेस्टर/हिस्ट्रीशिटर को सलाखों के पीछे पहुंचाकर यह संदेश दे दिया है कि घोटाले के गुनाहगार अब बच नहीं पायेंगेे।
जनपद के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि बहुचर्चित रजिस्ट्री घोटाले प्रकरण की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है और पूछताछ में कुछ प्रापर्टी डीलरों के नाम प्रकाश में आये हैं जिनसे गहन पूछताछ में फर्जीवाडे में शामिल कुछ लोगों के संदिग्ध होने पर विभिन्न बैंकों में उनके एकाउंट खंगाले गये जिसमें करोडो रूपये का लेनदेन होना पाया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक दस गिरफ्तारियों हो चुकी हैं और मुजफ्फरनगर के हिस्ट्रीशिटर विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया तो उसने पूछताछ में खुलासा किया कि वह प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता है और उसके विरूद्व मुजफ्फरनगर में कई मुकदमें दर्ज हैं और उसका आपराधिक इतिहास है और वह हिस्ट्रीशीटर भी है। कप्तान ने बताया कि विशाल ने इस बात को कबूला कि प्रोपर्टी के सिलसिले में वह देहरादून आता था और 2०18 में उसकी मुलाकात वकील कमल विरमानी से हुई थी तथा कमल विरमानी द्वारा ही उसे जाखन में स्वरूप रानी की प्रोपर्टी दिखाई गई थी और यह भी बताया गया था कि स्वरूप रानी की मौत हो चुकी है और उसकी लडकियां नोएडा तथा बाहर विदेश में रहती हैं। विशाल ने बताया कि वकील इमरान के पास कमल विरमानी ने उसे भेजा था तथा इमरान ने उसकी मुलाकात केपी सिंह से कराई थी तथा सभी ने मिलकर 1978 में फर्जी विलेख बनाकर जाखन स्थित प्रोपर्टी स्वरूप रानी से विशाल कुमार के पिता मांगे राम के नाम विलेख पत्र बनवाकर उन्हें अपने अन्य सहयोगियों की मद्द से रजिस्ट्री कार्यालय में दर्ज करा लिया था। कप्तान ने बताया कि मांगे राम के नाम से बतौर वसीहत जाखन स्थित प्रोपर्टी विशाल कुमार ने नाम होना दिखाया गया और उक्त प्रोपर्टी को उनके द्वारा संजय शर्मा के साथ दो करोड नब्बे लाख में सौदा तय करते हुए बतौर रजिस्ट्री संजय कुमार शर्मा की पत्नी रेखा शर्मा के नाम कर दी थी जिसमें संजय शर्मा से इन लोगों को 45 लाख रूपये प्राप्त हुये थे।

LEAVE A REPLY