और पुलिस ने युवक को दिया जीवनदान

0
48

देहरादून(संवाददाता)। कैंट क्षेत्रान्तर्गत बिंदाल चौकी के समीप स्थित बिंदाल बस्ती में रहने वाले एक युवक का अपने पिता से झगडा हुआ तो वह मौत को गले लगाने के लिए रात्रि में ही 33००० केवी टावर पर चढ़ गया और जैसे ही इसकी सूचना बिंदाल चौकी प्रभारी को लगी तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए बिजली विभाग के लाइनमैन से सम्पर्क कर शटडाउन कराया और उसके बाद युवक को टावर से नीचे उतार कर उसे एक नया जीवनदान दिया। पुलिस कप्तान ने समूचे जनपद में संदेश दिया हुआ है कि जब भी पुलिस को कोई सूचना मिले तो वह तुरंत एक्शन मोड में आकर वहां पहुंचे और शायद यही वजह रही कि जब युवक मौत को गले लगाने के लिए टावर पर चढा तो पुलिस ने उसकी रक्षा कर उसे नया जीवनदान दे दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बिंदाल बस्ती में रहने वाला युवक ललित कुमार अपने परिवार के साथ हुये झगडे के बाद घर से गायब हो गया और उसके बाद वहां मौजूद बिजली के 33००० केवी के टावर पर चढ़ गया और इसकी जानकारी जैसे ही बिंदाल चौकी प्रभारी शंकी कुमार को लगी तो उन्होंने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर सबसे पहले बिजली विभाग से सम्पर्क कर लाइनमैन रवि ध्यानी और दलवीर सिंह से सम्पर्क किया और तत्काल शटडाउन कराया जिसके बाद चौकी प्रभारी ने टावर पर चढे 18 वर्षीय ललित कुमार को नीचे उतारा और उसके बाद पुलिस टीम ने जहां राहत की सांस ली और उससे जब पूछताछ की तो पता चला कि उसका अपने पिता से झगडा हो गया था और उसी के चलते वह टावर पर चढ़कर मौत को गले लगाने के लिए आगे आ गया था। चौकी की पुलिस ने युवक का मेडिकल कराकर उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया था।

LEAVE A REPLY