मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

0
75

नगर संवाददाता
देहरादून। राष्ट्रीय व्यापार मंडल एवं भारतीय जनता पार्टी जीएमएस मंडल के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 49वें जन्म दिवस के अवसर पर डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप एवं बढ़ती हुई मरीजों की संख्या को देखते हुए रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया और इस अवसर पर शिविर का उद्घाटन किया और जिसमें युवाओं व लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लेकर रक्तदान किया।
इस अवसर पर बिंदाल पुल ओमकार प्लाजा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। उन्होंने कहा कि खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। उन्होंने कहा कि जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी और डेंगू पीडितों को रक्त प्रदान किया जा सके और जिससे उनमें प्लेटलेट्स की कमी को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह शिविर डेंगू मरीजों की मदद के लिए लाभप्रद साबित होगा।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कि रक्तदान शिविर महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल और नि:शुल्क बिल्ड टेस्ट, डेंगू, लीवर, कीडनी डाक्टर द्वारा लिखे गये टेस्ट नि:शुल्क सहयोगी संस्था अक्षांश और चित्रांश जीवी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डाक्टर प्रेरणा गुप्ता द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है और शिविर में कई लोगों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। इस अवसर पर कई युवाओं व लोगों ने डेंगू के मरीजों की सहायतार्थ रक्तदान किया और पदाधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान राहुल चौहान, राजकुमार तिवारी, कुलदीप विनायक आदि कार्यकर्ता, युवा एवं अन्य लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY