देहरादून(संवाददाता)। प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षक के रूप नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन का शिक्षा निदेशालय में धरना प्रदर्शन जारी रहा और इस दौरान प्रशिक्षितों ने सरकार व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज किया।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चन्द्र पांडे ने बताया कि अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना जारी है और आज धरने को 15 दिन हो गये है और उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी ने आगामी 11 अक्टूबर को नियुक्ति एवं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महारैली करने का निर्णय लिया गया है 11 अक्टूबर को 12.3० बजे पुराना धरना स्थल परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच करने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में राज्य के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में एक व्यायाम शिक्षक की नियुक्ति वर्ष वार व वरिष्ठता के आधार पर अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक व्यायाम शिक्षक अनिवार्य रूप से रखा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य बनाया जाए चौथी मांग उत्तराखंड के सभी बेरोजगारों को हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर 3 साल की छूट यानी कि 42 वर्ष से बढ़ाकर 45 वर्ष किया जाए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज करते हुए 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास कूच किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अभी से ही रणनीति तैयार की जा रही है। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने संबोधित कहा कि अब आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस अवसर पर प्रशिक्षितों ने कहा कि लगातार उनके हितों के साथ कुठाराधात किया जा रहा है जो चिंता का विषय है। इस अवसर पर प्रशिक्षितों ने सरकार व विभाग से शीघ्र ही मांगों का निस्तारण किये जाने का अनुरोध किया। ाइस अवसर पर प्रशिक्षितों ने कहा है कि जल्द ही मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र किया जायेगा। इस अवसर पर अध्यक्षता अर्जुन लिंगवाल के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर धरने व प्रदर्शन में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडे महेंद्र सिंह रावत प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल राज यशपाल गुसाईं हर्षवर्धन सिंह आलोक शाह आदि प्रशिक्षित उपस्थित थे।