खटीमा गोलीकांड के शहीदों को किया गया याद

0
108

देहरादून(संवाददाता)। उत्तराखंड राज्य की मांग के लिये हुए बर्बर खटीमा गोलीकांड मे शहीद आन्दोलनकारियो को राज्य आन्दोलनकारी मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम मे शहीद स्मारक देहरादून मे श्रद्धांजली देने वालो मे प्रदीप कुकरंती, सुरेशनेगी, जोतसिहं गुनसोला, रविन्द्रप्रधान, प्रभात डंडरियाल सहित संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से जसबीर सिहं रेनोत्रा, सेवासिहं मठारू, सरदार, जीएसजससल, एस एस खेरा, आशा टमटा, मंजु शास्त्री, जितेन्द्र डडोना, सुशील त्यागी, मुकेश नारायण शर्मा, दिनेश भणडारी, विधायक विनोद चमोली, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक राजकुमार सहित भारी संख्या मे आंदोलनकारी भी शामिल थे । इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के संस्थापक पूर्व विधायक रणजीत सिंह वर्मा की दूसरी पुण्यतिथि पर जनसमूह ने इनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और राज्य आन्दोलन मे इनके अमूल्य योगदान को अमूल्य बताया।

LEAVE A REPLY