विकासनगर(संवाददाता)। कोटडा बिरसनी में एक मकान आज अचानक गिर गया जिसके नीचे दो बच्चे दब गये दोनों बच्चे नये मकान के नीचे पुराने मकान की छत पर थे। मौके पर पहुँची सहसपुर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए रेस्क्यू शुरू किया जिसमें मकान के पीछे से सुरंग खोदकर एक आठ वर्षीय बालिका आस्था को सुरक्षित बाहर निकाला गया हालांकि बच्ची हादसे के डर से सहमी हुई थी वहीं मकान में अभी भी एक 6 वर्षीय बालक आरव फसा हुआ है जिसका रेस्क्यू जारी है।
हादसा सुबह दस बजे नवनिर्मित मकान के पिलर धस जाने के कारण हुआ। बच्चे को बचाने के लिये बेहद पेचिदा हालात में टीम को रेस्क्यू करने में तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मकान में प्लास्टर का काम गतिमान था लेबर ने भी इस दौरान भागकर जान बचाई इस दौरान घर के अन्य सदस्य बाहर थे।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर को जैसे ही हादसे की सूचना ग्राम प्रधान को दी गई तो उन्होने सहसपुर थाना पुलिस व एस डी आर एफ को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिये पुलिस व एस डी आर एफ ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया रेस्क्यू चलाकर एक बालिका को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जबकि एक बच्चा अभी भी मकान के मलबे में फंसा हुआ है जिसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिऐ सतर्कता बरतते हुए अभियान जारी है घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है ओर मलबे में फंसे बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिऐ हर संभव प्रयास जारी है।