गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा ने समाज सेवियों को किया सम्मानित

0
131

देहरादून(नगर संवाददाता)। गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्वावधान में प्रात: अरदास के पश्चात छह समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह, सेनिटाइजर एवं शॉल ओढ़़ा कर सम्मानित किया स
इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में समाजसेवी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद शर्मा को सामाजिक सेवाओं के लिये एवं सरदार गुरजिन्दर सिंह, सरदार अमरजीत सिंह कुकरेजा, नीरज कुमार, अंर्तराष्ट्रीय शूटर दिलराज कौर एवं सरदार रविन्द्र सिंह शामिल हैँ और जिन्होंने अपनी जान को जोखिम में डाल कर मानवता की की अनमोल सेवा की है। इस अवसर पर कोरोना वायरस कोविड 19 संक्रमण काल में जब अपनों ने अपनों का साथ छोडऩा आरम्भ कर दिया तो लावारिश लाशों का संस्कार इस अनमोल मदद संस्था के इन समाज सेवियों ने मानवता एवं इंसानियत की सेवा अनमोल उदाहरण पेश किया है, एक ऐसी सेवा जिसका कोई मूल्य नहीं है।
इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य रविन्द्र सिंह आनन्द ने बताया कि अब तक संस्था 17० कोविड संक्रमित शरीरों का संस्कार कर चुकी है। इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलजार सिंह, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंहचन्नी, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, देविन्दर सिंह भसीन, भाई शमशेर सिंह, गगनदीप सिंह, सेवा सिंह मठारु आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मंच का संचालन सेवा सिंह मठारु ने किया।

LEAVE A REPLY