बादल फटने से भारी तबाही

0
117

देहरादून(संवाददाता)। ग्राम पंचायत भितरली, पोस्ट सीगली जिला देहरादून के अंतर्गत वार्ड संख्या 1 कंडरियाना मे बादल फटने से भारी तबाही, स्थानीय ग्रामीणों के मकान, गौशाला व कृषि भूमि को भारी नुकसान ग्रामीणों ने भागकर बचाई अपनी व अपने मवेशियों की जान, देहरादून के पुरकुल गाँव से आगे भितरली पंचायत के वार्ड संख्या ०1 कंडरियाना में भारी बरसात होने के कारण गाँव के ऊपरी भाग में बादल फटने से भारी नुकसान हो गया जिसके कारण दो मकान व गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई, ग्रामीणों ने भागकर बमुश्किल अपनी व अपने मवेशियों की जान बचाई गनीमत यह रही कि यह सारी घटना सुबह के समय हुई यदि रात के समय में ऐसा होता तो बहुत भारी मात्रा में जान माल का नुकसान हो सकता था ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय ही पशुपालन व दुग्ध उत्पादन है, यह गाँव सड़क मार्ग से बीते दो महिने से कटा हुआ है जहाँ स्थानीय ग्रामीण दो माह से पैदल ही आवागमन कर रहे हैं ऐसे समय में इस तरह की आपदा यदि भीषण रूप लेती है तो कैसे कोई सहायता ग्रामीणों तक पहुँचेगी जबकि मुख्यमंत्री आवास से यह गाँव 18 किलोमीटर की दूरी पर है इसी वर्ष ग्रामीणों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत सड़क निर्माण आरंभ हुआ जिसमें संबंधित ठेकेदार द्वारा निर्माणाधीन सड़क का मलवा गाँव को जोडने वाले पुराने वैकल्पिक मार्ग पर डालकर बंद कर दिया गया है, स्थानीय ग्रामीण सोबनसिंह कोहली ने तुरंत ही घटना की सूचना स्थानीय जिला पंचायत सदस्य (उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्याम सिंह पुंडीर), जिला आपदा प्रबंधन, ग्राम प्रधान को दी, घटना की सूचना पाकर तुरंत ही उपाध्यक्ष जिला पंचायत देहरादून श्याम सिंह पुंडीर ने संबंधित पटवारी व विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर तुरंत ही गांव में बिजली की सुचारू व्यवस्था करवाई व खुद भी तुरंत मौके का जायजा लेने निकले व ग्राम प्रधान भी तुरंत संज्ञान लेने पहुंचे।

LEAVE A REPLY