देहरादून(संवाददाता)। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एवं अन्य कांग्रेसी विधायकों ने बढ़ती महंगाई के विरोध में साइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए विधानसभा पहुंचे और अपना विरोध दर्ज किया और कहा कि लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है और केन्द्र व राज्य सरकार महंगाई को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रही है।
यहां प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी विधायक एवं कांग्रेसजन नेहरू कॉलोनी स्थित चंचल चौक में इकटठा हुए और वहां से विधानसभा भवन के मुख्य द्वार तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रैली के माध्यम से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि की ओर केन्द्र व राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस तरह से महंगाई की मार पड़ रही है ऐसे में साइकिल चला कर ही लोग इस महंगाई से बच सकते हैं उनके अनुसार केंद्र सरकार और राज्य सरकार जनता को राहत देने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि क ऐसे में बस जनता की जेब पर डाका डालना दोनों सरकारों का मकसद रह गया है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है और जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल सौ रूपये लीटर तक पहुंच गया है और डीजल के दाम में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। यूपीए के शासनकाल में जहां रसोई गैस की कीमत 414 रूपये थी और आज वह दुगने से भी अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाये जाने की मांग सदन में भी उठाई जायेगी और कांग्रेस जन सदन के बाहर सड़कों पर अपना विरोध दर्ज करेंगें।
इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार को महंगाई को अविलम्ब नियंत्रित कर जनता को राहत पहुंचाने का काम करना चाहिए और खाद्य पदार्थों के दाम भी आसमान छू रहे है। इस अवसर पर विधायक आदेश सिंह चौहान, विधायक फुरकान अहमद, उपनेता करन माहरा, विधायक काजी निजामुददीन, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, संजय किशोर, आशीष चमोली सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे थे।