मुख्यमंत्री से मिली आशा फैसिलिटेटर

0
107

देहरादून(संवाददाता)। आशा फेसिलिटेटरों ने अपनी समस्याओं एवं मानदेय के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के समाधान का अनुरोध किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर एक प्रतिनिधमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान समय में 6०6 आशा फैसिलिटेटर एनएचएम प्रदेश में फील्ड वर्कर के पद पर कार्यरत है ओर 2००7 से 2०1० तक आशा के साथ अपने गांव में कार्यरत थी और सन 2०1० में शासनादेश के आधार पर योग्यतानुसार उनकी नियुक्ति आशा फैसिलिटेटर के पद पर कर दी गई।
ज्ञापन में कहा गया कि हमारा कार्य 15 से 35 आशाओं व 15 से 2० ग्राम पंचायतों को देखना होता है, लेकिन मानदेय के नाम पर न्यूनतम मजदूरी 2० विजिट के आधार पर दी जाती हे और जबकि काम पूरे माह लिया जाता है और इसके साथ साथ राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग कर रहे है।
ज्ञापन में हा गया कि कोविड 19 महामारी में सभी निरन्तर कार्य कर रहे है और हमें विभाग सेवा करते हुए आशा फैसिलिटेटर के रूप में 15 साल बीत चुके है। ज्ञापन में कहा गया है कि लेकिन शासन स्तर पर किसी भी प्रकार की उनकी कोई सुध नहीं ली है। ज्ञापन में कहा गया है कि कार्य क्षेत्र को देखते हुए 2० विजिट न देते हुए हमें पूर्ण माह का विजिट रूपये 8०० के हिसाब से दिया और राज्य सरकार द्वारा 15 से 25 ग्राम पंचायतों के भ्रमण का हमें केवल एक हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है और इस राशि को बढाये जाने की आवश्यकता है और उन्हें तीन हजार रूपये प्रतिमाह दिया जाये। ज्ञापन में कहा गया है कि पीएलए, बीएचएससी मासिक बैठकों का पैसा टुकडों में न देकर एक मुश्त मानदेय के साथ जोडा जाये और फील्ड वर्कर होने के नाते हमें यात्रा भत्ता व बीमा की सुविधा प्रदान की जाये तथा साल में दो बार ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन ड्रेस प्रदान की जाये और फोटो स्टेट करने हेतु स्टेशनरी खर्चा अलग से दिया जाये तथा हमारे मानदेय का भुगतान समय पर दिया जाये जिससे उन्हें आर्थिक स्थिति का सामना न करना पडे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री से समस्याओं के समाधान की मांग की गई और मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में दीपा पाठक, किरन बिष्ट, मोनिका रौतेला, देवेश्वरी बिष्ट, ललिता बोरा, बसंती खैर, आनंदी पाडेय, प्रभा जोशी, रेखा चन्द, श्यामा रावत, रेखा आर्य आदि शामल रहे।

LEAVE A REPLY