देहरादून(संवाददाता)। अनेकों जन मुददों को लेकर सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में विधानसभा कूच किया और जहां पर पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया तथा इस बीच पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई और बाद में सभी वहीं धरने पर बैठ गये।
इस अवसर पर सक सभा का आयोजन किया गया और सभा को संबोधित करते रमेश जोशी ने बताया कि जनप्रतिनिधि छोटी घोषणाएं करना छोड़ दें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस कर्मचारियों 46०० पे ग्रेड लागू करने के लिए जोर शोर से समर्थन किया और जब वह विधायक थे अपने लेटर हेड में लिख कर भी दिया अब स्वयं जब मुख्यमंत्री है तो घोषणा हवा हवाई हो गई।
उन्होंने जन लोकपाल बिल पर पूरे देश का समर्थन लेकर कांग्रेस पार्टी को पूरे देश से उखाड़ कर कर आज जन लोकपाल बिल कहां गया भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है अफसरशाही पूर्ण रूप से हावी हो चुकी है जनप्रतिनिधि पर अगर अफसरशाही हावी है तो क्यों नहीं प्रदेश को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया जाए कम से कम विकास दर तो बढ़ेगी!
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है किसी पर तो झूठे मुकदमे लिखे जा रहे हैं और किसी के पास साथ छोड़ते हुए भी उसके मुकदमे नहीं लिखे जा रहे हैं उदाहरण मेहरबान अली मेहूवाला वह तेज इंद्रजीत कौर हरिद्वार कनखल का है
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने कहा था कि आप देश और प्रदेश को मुफ्त में कुछ मत बंटिये अगर मुफ्त देना है तो शिक्षा चिकित्सा और न्याय दो लेकिन यहां सब उल्टा हो रहा है सुराज सेवा दल मांग करता है मुफ्त और समानांतर शिक्षा होनी चाहिए अगर सरकारी नौकरशाहों को घर गाड़ी नौकर सब सुख सुविधाएं सरकारी चाहिए तो स्कूल सरकारी क्यों नहीं अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से सरकारी स्कूल में पढ़ाये।
उन्होंने कहा कि सुराज सेवा दल इस बार के चुनाव में मांग करता है कि जो भी जनप्रतिनिधि या संगठन चुनाव लड़े वह अपनी घोषणाएं का एफिडेविट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करें कि अगर एक निमित्त समय तक वह घोषणाएं पूरी ना हो तो उनकी विधायक निरस्त की जाए। उन्होंने कहा कि सुराज सेवा दल पुलिस 46०० ग्रेड लागू करने मुफ्त व समानांतर शिक्षा देने बढ़ती हुई बेरोजगारी को रोकने चरमराई हुई कानून व्यवस्था के विरोध में भ्रष्टाचार के विरोध में पर्यटन में पलायन पर नाकाम सरकार के विरोध में विधानसभा सत्र का घेराव कर अपना विरोध व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस मौके पर संगठन के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पन्त, कावेरी जोशी, पूनम, पूजा नेगी सुनीता साहनी, पदमा पूनम रेखा दीपा राधिका गीता मोहिनी देसी इंद्रजीत पारुल रोशन शबाना मीना राजबाला सुमन लता राजेश चौधरी हरवीर सिंह राकेश तेजपाल उज्जवल राजेश शौकीन अयान निखिल राजकुमार राजपाल प्रकाश मूलचंद, योगेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे