देहरादून(संवाददाता)। प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्ति की मांग को लेकर डायट प्रशिक्षितों का धरना प्रदर्शन और क्रमिक अनशन 19वें दिन भी जारी रहा और इस अवसर पर प्रशिक्षितों ने सरकार व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां शिक्षा निदेशालय ननूरखेडा में डायट प्रशिक्षित इकटठा हुए ओर अपनी प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्ति की मांग को लेकर डायट प्रशिक्षितों का धरना प्रदर्शन और क्रमिक अनशन 19वें दिन भी जारी रखते हुए कहा कि कल 26 अगस्त को विधानसभा कूच किया जायेगा। रात्रि में जहाँ सब लोग अपने अपने घरों में आराम कर रहे थे वही दूसरी ओर मूसलाधार बारिश में भी शिक्षा निदेशालय नानूरखेड़ा नियुक्ति के नारों से गूंज रहा था।
इस अवसर पर संगठन के सह मीडिया प्रभारी प्रकाश दानू ने बताया कि हालात है शिक्षा निदेशालय के जहाँ भी देखो पानी ही पानी और उसी पानी मे बैठकर भी अपने धरने को डायट डीएलएड प्रशिक्षित जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि धरना स्थल पर धूप व बारिश से बचाव हेतु टेंट लगाया हुआ था जो रात की तेज बारिश के आगे नहीं टिक सका, अगर कुछ टिका हुआ है तो वो डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का हौसला है। उन्होंने कहा कि चारो ओर पानी ही पानी हो चुका धरनास्थल जहां खड़े होने की जगह नहीं बची उसी पानी मे बैठकर अपनी नियुक्ति के नारों से हौसलें अफजाई करते हुए डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का कहना है कि बेरोजगारी से बड़ी न ही कोई आपदा है और न ही कोई जिल्लत है। उनका कहना है कि एक ही उद्देश्य से यहां आने पर मजबूर हुए हैं और उसी उद्देश्य को पूरा करके ही यहां से जायेगे। उन्होंने कहा कि डायट डीएलएड प्रशिक्षित वर्ष 2०19 में विभाग द्वारा कराए जाने वाला 2 वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर नौकरी की मांग लेकर हर अधिकारी व मंत्री के पास गुहार लगाते रहे परन्तु हर तरफ से झूठे आश्वासन के सिवाय कुछ हासिल नहीं हुआ। उनका कहना है कि थके हारे प्रशिक्षुओं ने अक्टूबर 2०2० में धरना देकर प्राथमिक शिक्षक भर्ती निकलवाई। भर्ती निकलने के इतने महीने बाद भी जब सरकार व विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली गयी तो पुन: कोरोना जैसी महामारी में डायट डीएलएड प्रशिक्षितों को धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी ने कहा कि सरकार से एक ही मांग है यदि जल्दी से जल्दी हमारी मांग को नहीं माना गया तो धरना और उग्र होगा। इस अवसर पर धरना नीति स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया कि कल 26 अगस्त को डायट संघ अपने बैनर तले पूरे संख्याबल के साथ विधानसभा कूच करेगा, जिसमे हमारी एक ही मांग है कि कोर्ट में दायर वाद की पैरवी महाधिवक्ता द्वारा की जाए। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय में लंबित प्राथमिक शिक्षक भर्ती सम्बंधित समस्त वादों का शीघ्र निस्तारण हो सके। यदि वादों का शीघ्र निस्तारण नहीं हुआ तो डायट संघ भूख हड़ताल करने पर मजबूर होगा और इसका पूर्ण जिम्मा शासन व प्रशासन के ऊपर होगा। इस अवसर पर डायट प्रशिक्षित प्रकाश रानी का कहना है कि हम विभाग के सताए हुए है तभी यहां पर आने को मजबूर हुए है। और हम तब तक धरनास्थल से नहीं उठेंगे जब तक सरकार हमारी मांग स्वीकार नहीं कर लेती। उन्होंने कहा कि हम अपनी नियुक्ति के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। सरकार को चेताने के लिए हमारे पास इसके सिवाय अन्य कोई विकल्प शेष नहीं बचा है। इस अवसर पर क्रमिक अनशन पर आज गणेश चन्द्र, अमित अग्रवाल, मुकेश टम्टा और अंकुश शाह बैठे रहे।