इवेंट के रूप में मनायेंगें सत्यापन कार्यक्रम

0
100

देहरादून(संवाददाता)। भारतीय जनता पार्टी बूथ समिति सत्यापन के महानगर प्रभारी व महामंत्री सतेन्द्र सिंह नेगी ने कहा है कि समिति सत्यापन कार्यक्रम को एक ईवेन्ट के रूप में मनाऐंगे। जिसकी थीम थेंक्यू मोदी का नाम दिया गया है।
यहां भाजपा महानगर कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि थेंक्यू मोदी के अन्र्तगत प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा 2०14 से अब तक किये गये लोग कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सोशल ईवेन्ट के माध्यम से दी जाऐगी और भारतीय जनता पार्टी का सबका साथ सबका विकास की धारणा को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार समाज के अलग अलग वर्गों व दलित, गरीब पिछडे वर्गों के लिए बहुत सारी योजनाओं को सफलता पूर्वक सम्पन्न करा रही है। उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए योजना मातृत्व वंदना योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, प्रधानमंत्री धन लक्ष्मी योजना, बालिका अनुदान योजना, किसानों के लिए योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, युवाओं के लिए योजना, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के साथ ही समाज के दलित, गरीब, व पिछडे वर्ग के लिए शुरू की गई योजनायें है।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में अन्तयोदय अन योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना, जनधन योजना प्रमुख रूप से उन्होंने कहा कि दून महानगर में केन्द्रीय योजना के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद अर्पित कर राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि शक्तिकेन्द्र का संयोजक , शक्तिकेन्द्र के प्रभारी, वार्ड का पार्षद एवं शक्तिकेन्द्र सत्यापन अधिकारी शामिल है। इस अवसर पर वार्ता में बृजलेश गुप्ता, राजीव उनियाल, इतवार सिंह रमोला, अनुराग भाटिया आदि पदाधिकारी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY